बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव रिहा हो गए हैं। शुक्रवार को रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। वहीं आज रायपुर पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा समेत 13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने सड़क जाम कर सभा करने के मामले में यह FIR दर्ज की है।
भारी संख्या में पहुंचे थे जेल परिसर
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव के जमानत को लेकर सुनवाई की। जिसके बाद जमानत के दस्तावेज बलौदाबाजार विचारण कोर्ट से जेल प्रशासन को मिलने के बाद शुक्रवार शाम को रिहा किया गया। इस दौरान देवेंद्र यादव का स्वागत करने के लिए उनके समर्थक, परिजन और कांग्रेस कार्यकताओं की भारी भीड़ जेल परिसर पहुंचे हुए थे।
एएसपी सहित तीन थानों के टीआई तैनात
बता दें कि जेल परिसर के बाहर देवेंद्र यादव के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए एएसपी सिटी लखन पटले के साथ ही गंज, देवेंद्र नगर और मौदहापारा थाने के टीआई के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सैकडो़ं की संख्या में समर्थकों के पहुंचने से देवेन्द्र से लेकर मेकाहारा चौक के ट्रैफिक सिग्नल तक जाम की स्थिति थी। सड़कों के किनारे वाहन पार्क करने और नारेबाजी करने की वजह से पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई थी।