छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ‘सुशासन तिहार’ में कई तरह की रोचक मांगें सामने आ रही हैं। बिलासपुर के तखतपुर इलाके में लोगों ने विधायक धर्मजीत सिंह से कोड़ापुरी गांव में शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग की है।
उनकी यह डिमांड सुनकर बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि, मेरे 22 साल की विधायकी में पहली बार किसी गांव के लोगों ने शराब दुकान खोलने की मांग की है। लेकिन, हम उनकी ये मांग भी पूरी कर रहे हैं। उन्होंने आबकारी विभाग के अफसर से शराब दुकान खोलने की बात कही है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
समस्याओं का निराकरण करने लग रहा समाधान शिविर
दरअसल, राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने प्रदेश भर में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तखतपुर के जरौंधा में आयोजित शिविर में कोड़ापुरी गांव के लोगों ने शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग की। इसके लिए बाकायदा उन्होंने आवेदन पत्र भी दिया है।
महुआ शराब से बिगड़ जाती है सेहत
कोड़ापुरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में शराब दुकान नहीं होने के कारण कुछ लोग महुआ से शराब बनाकर अवैध बिक्री कर रहे हैं। जिसे पीने के बाद लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। बच्चे, महिलाएं इससे प्रताड़ित हो रही हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए संख्या के आधार पर गांव में शासकीय शराब दुकान खोला जाना चाहिए।
गांव में खुलेगी शराब दुकान
शिविर में मौजूद विधायक धर्मजीत सिंह भी गांव वालों की मांग सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने मंच से कहा कि, उनके राजनीतिक करियर और 22 साल के विधायक रहते यह पहला मौका है, जब ग्रामीण इस तरह गांव में शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, महुआ लहान से शराब बनती है, तो बताइए अभी छापेमारी कराएंगे। इसलिए तो समाधान शिविर लगा है। लेकिन, हम गांव वालों की यह मांग भी पूरी कर रहे हैं। हमने आबकारी विभाग की अफसर से कहा है कि, गांव में शराब दुकान खोली जाए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इधर, गांव में शराब दुकान खोलने की मांग और विधायक के मंच से की गई घोषणा का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक गांव वालों की मांग को सुनकर हैरानी भी जता रहे हैं। साथ ही उनकी ये डिमांड पूरा करने का आश्वासन भी दे रहे हैं।