हरदा जिले के रहटगांव तहसील के वनग्राम मन्नासा में सड़क और पुलिया की समस्या को लेकर आखिरकार समाधान शुरू हो गया है। 20 अगस्त को गांव में सड़क न होने की वजह से एक गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने साड़ी की झोली में उठाकर सड़क तक पहुंचाया था। इस घटना ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान खींचा। इसके बाद जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने वन विभाग को सड़क निर्माण के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय विधायक अभिजीत शाह ने पहल करते हुए विधायक निधि से 2 लाख रुपए स्वीकृत किए। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि मार्ग पर एक पुलिया क्षतिग्रस्त है, जिस पर उन्होंने तुरंत अपनी सैलरी से 50 हजार रुपए देने का निर्णय लिया। विधायक शाह ने कहा कि जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया है, इसलिए उनके सुख-दुख में साथ देना उनका कर्तव्य है। पुलिया की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
योजना के तहत मन्नासा में कुल 400 मीटर सड़क बनाई जाएगी। इसमें से 200 मीटर सड़क का निर्माण विधायक निधि से होगा, जबकि वन विभाग की लाभांश राशि से 200 मीटर आरसी सड़क और 320 मीटर आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। इस पूरे कार्य पर लगभग 16 लाख रुपए की लागत आएगी।
विधायक अभिजीत शाह ने रहटगांव क्षेत्र के लिए एक 108 एम्बुलेंस देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा और आपातकालीन सेवाओं के लिए यह जरूरी कदम है। इस मौके पर रहटगांव रेंजर विवेक नाग, वनरक्षक पवन गौर, जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, सदस्य सुंदर लाल मवासे और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।