Vayam Bharat

MLA किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ BJP में हुईं शामिल, हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया. कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आज बुधवार को मां-बेटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और CM नायब सैनी ने BJP नेताओं के साथ उनका स्वागत किया. किरण चौधरी ने अपने इस्तीफे में इशारों ही इशारों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाया. किरण चौधरी ने इस्तीफे में लिखा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी केवल एक ही व्यक्ति की जागीर बनकर रह गई है.

Advertisement

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री खट्‌टर ने कहा, ”मेरा परिचय बहन किरण जी से उस समय से है जब हम बंसीलाल जी के साथ मिलकर काम करते थे. उनका शरीर कांग्रेस में रहा होगा, लेकिन मन इनका हमेशा BJP में रहा है.”

CM नायब सैनी ने कहा, ”मैं पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते भी किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का स्वागत करता हूं. एक विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश और पार्टी का मुखिया होने के नाते किरण और श्रुति चौधरी को BJP में परिवार की तरह मिलाकर हरियाणा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.”

श्रुति चौधरी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर भाजपा में आई हूं. मनोहर लाल खट्‌टर ने CM रहते चौधरी बंसीलाल की तरह हरियाणा में ईमानदारी से सरकार चलाई”

किरण चौधरी ने कहा, ”मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही हूं. बहुत मेहनत से मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया. मगर, सालों से मैं देख रही हूं कि हरियाणा के अंदर पार्टी एक व्यक्ति सेंट्रिक बन गई है. जो चाहते ही नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े, वह उन नीतियों पर चलते हैं.

लोकसभा के नतीजों के बाद हरियाणा कांग्रेस में टिकट बंटवारे की जो जंग छिड़ी थी, उसका अंजाम कुछ यह हुआ कि कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पिछले कुछ दिनों से हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ था. इस जंग में एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान तो दूसरे मोर्चे पर किरण चौधरी, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला थे, लेकिन अब इस जंग के बीच भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने भी कांग्रेस से अलविदा कह दिया.

Advertisements