अयोध्या : विधायक रामचन्द्र यादव ने मां कामाख्या धाम, नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 स्थित रामपुर गुदारा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया. लगभग 4 करोड़ 17 लाख 89 हजार रुपए की लागत से बन रहे इस विद्यालय में एकेडमिक भवन और बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा.
कार्यक्रम में विधायक का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी रामाकांत राम ने बुके भेंट कर किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा को सशक्त करने के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि यह छात्रावास उन बच्चियों के लिए समर्पित होगा, जो संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बेटियां दो परिवारों की जिम्मेदारी निभाती हैं, इसलिए उनका शिक्षित होना बेहद जरूरी है.
नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, नाली और हर घर नल योजना समेत स्वच्छता अभियानों पर भी तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का उद्देश्य हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना और अंतिम व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतला प्रसाद शुक्ल ने की और संचालन तेज तिवारी ने किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता अमित कांत पांडे, जेई राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, शिक्षक संघ के मंत्री संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.
यह विद्यालय महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र की बेटियों को बेहतर शिक्षा और आवासीय सुविधा मिल सकेगी.