छतरपुर : पूर्व मंत्री व विधायक ललिता यादव बाजार में एक हाँथ ठेले पर मगोड़ी बनाती नजर आईं ,विधायक ललिता ने स्वंम ठेले पर पहुच कर मगोड़ी बनाई हैं.विधायक चौक बाजार इलाके में व्यापारियों की समस्या सुनने के लिए पहुंची थी,और इसी दौरान कार्यक्रताओं ने विधायक से मंगोड़ी खाने की इच्छा जाहिर की बस फिर क्या था,विधायक महोदया ने दुकानदार को अलग लिया और अपने हांथों से मंगोड़ी बनाकर व्यापारियों व कार्यकर्ताओं को खिलाई.
विधायक ललिता यादव ने कहा कि विधानसभा हमारा परिवार है और परिवार के इच्छा है कि कुछ बनाकर खिलाओ तो निश्चित ही एक मां का दायित्व और एक बहन का दायित्व निभाना चाहिए, विधायक के हाथ की मंगोड़ी खाकर व्यापारी गण व कार्यकर्ता खासे खुश नजर आए.
सदर विधायक ललिता यादव ने बाजार के बीचों-बीच जनचौपाल लगाकर व्यापारियों और आमजनता से संवाद किया.जनचौपाल के दौरान व्यापारियों द्वारा जो भी समस्यायें बताई गईं उनका निदान कराने का भरोसा विधायक ने दिया है, साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की है. जनचौपाल के बाद विधायक ने बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण भी किया.
विधायक श्रीमती यादव ने बताया कि उन्होंने जनता से हर माह मिलने का वादा किया है और इसी वादे को निभाते हुए आज जनचौपाल रखी गई है.उन्होंने बताया कि जनचौपाल में उनके समक्ष बाजार में अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था, सुलभ कॉम्पलैक्स, साफ-सफाई और बिजली की समस्या रखी गई है, जिसमें से बिजली की समस्या का उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित निदान कराया है.
इसके अलावा अतिक्रमण की समस्या को लेकर उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल सहित यातायात प्रभारी के साथ बैठक करने की बात कही.विधायक ने बताया कि बाजार में क्षेत्र में जाम लगने के पीछे का सबसे बड़ा कारण ई-रिक्शा और व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हैं, जिन्हें व्यवस्थित करने की योजना बनाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगडऩे का एक कारण बाजार क्षेत्र में पार्किंग का न होनाई-रिक्श.इसलिए बाजार क्षेत्र में एक मल्टी पार्किंग प्रस्तावित की गई है, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा.फिलहाल वे कुछ स्थानों को चिन्हित कर पार्किंग प्वाइंट बनवाएंगी.
श्रीमती यादव ने बताया कि बाजार क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण और नालियों का निर्माण भी प्रस्तावित है जिसके टेंडर लग चुके हैं, यह काम शीघ्र संपन्न होगा.बाजार क्षेत्र के सुलभ कॉम्पलैक्स की नियमित सफाई न होने के कारण यहां गंदगी है और लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए विधायक ने सफाई व्यवस्था कराने की बात कही.