विधायक बोले-AEN की हड्डियां न तोड़नी पड़ जाएं:सुधर जाएं और लोगों को परेशान नहीं करें, ‘चप्पल मार्च’ निकालकर जताया विरोध

हनुमानगढ़ के निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बंदे बन जाओ, नहीं तो हमें बंदे बनाने आते हैं। विधायक ने धमकाते हुए कहा…

प्रदेश में एक विधायक ने एईएन की इतनी कुटाई की थी कि उसकी 50-60 जगह से हड्डियां फ्रैक्चर कर दी थीं। तो कहीं ऐसा ना हो कि यहां भी फ्रैक्चर करने पड़ें, इसलिए सुधर जाएं और लोगों को परेशान नहीं करें।

दरअसल, हनुमानगढ़ में बिजली कटौती के विरोध में बुधवार को ‘चप्पल मार्च’ निकाला गया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों का आरोप है बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, अधिकारियों का कहना है समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, मलिंगा की ओर इशारा

हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर निकाले मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने सेंट्रल पार्क सामने हुए सभा में बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए।

उन्होंने इशारों-इशारों में तीन साल पहले बाड़ी (धौलपुर) में एईएन हर्षदापति वाल्मीकि केस का भी जिक्र किया। इस केस में तत्कालीन विधायक गिर्राज मलिंगा पर एईएन और जेईएन के साथ मारपीट का आरोप लगा था।

ऑफिस में घुसकर हुई मारपीट में हर्षदापति की 22 हडि्डयां फ्रैक्चर हुई थीं। अब हनुमानगढ़ विधायक की अधिकारियों को धमकी के बाद ये मामला फिर से चर्चा में आया है।

बिजली विभाग के ऑफिस के बाहर फेंकी चप्पलें

हनुमानगढ़ में निकाले गए चप्पल मार्च के बाद डिस्कॉम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारी हाथों में चप्पल लेकर निकले और अंत में उन्हें डिस्कॉम के कार्यालय के बाहर फेंककर अपना विरोध दर्ज कराया।

उनका आरोप था कि डिस्कॉम के कर्मचारी जान बूझकर आमजन की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। मार्च के दौरान बंद करो ये भ्रष्टाचार, जनता की है ललकार जैसे नारे गूंजते रहे।

हम सुधार कर रहे हैं- आरएस चारण

डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता (SE) आरएस चारण ने कहा कि हम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। एफआरटी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जनता को समस्या नहीं आए, इसके लिए आवश्यक सुधार भी किए जा रहे हैं। प्रदर्शन को लेकर उच्च स्तर पर भी जानकारी दी गई है।

Advertisements
Advertisement