Left Banner
Right Banner

बलरामपुर में ट्रैक्टर हादसे में विधायक के देवर की मौत, सीने में गंभीर चोट और पसली टूटी..

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बेकाकू ट्रैक्टर से गिरकर भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की मौत हो गई। वे खुद ट्रैक्टर चलाकर घर से खेत की ओर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। घटना रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़िया की है।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर ट्रेक्टर विजय बहादुर सिंह (38) रविवार सुबह 9 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे। उनकी ट्रैक्टर तेज रफ्तार में पत्थर से टकराकर बेकाबू हो गई।

ट्रैक्टर से गिरे, सीने में आई गंभीर चोट

ट्रैक्टर के बेकाबू होने पर विजय बहादुर सिंह सीने के बल पत्थर के ऊपर गिर गए। सीने में गंभीर चोट आने से वे बेहोश हो गए। सूचना पर रघुनाथनगर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल उन्हें रघुनाथ नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पसली टूटी, इंटरनल ब्लीडिंग से हुई मौत

डॉक्टर के अनुसार, सीने के बल गिरने से विजय बहादुर सिंह के पसली की हड्डी टूट गई थी और पसली की हड्डी से हार्ट पंचर हो गया। जिस कारण इंटरनल ब्लीडिंग के कारण विजय बहादुर सिंह की मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisements
Advertisement