सीकर सरस डेयरी में शुद्धिकरण और भ्रष्टाचार को लेकर विधायक का अल्टीमेटम, बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा में उठाऊंगा मामला

सीकर: जिले के पलसाना स्थित सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार और एमडी के तबादले के बाद गंगाजल से शुद्धिकरण करवाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार से डेयरी से जुड़े लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.  धरने पर दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह भी पहुंचे और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement1

इससे पहले सुबह 11 बजे के करीब लोग अपनी मांगों को लेकर डेयरी गेट के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान मौके पर आए नायब तहसीलदार रामनिवास बोचलिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में डेयरी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और एमडी के तबादले के बाद चेयरमैन जीताराम मील और पूर्व एमडी मधु मालती शर्मा की ओर से एमडी की कुर्सी व कार्यालय में करवाए गए शुद्धिकरण के मामले में दोनों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

बाद में शाम को विधायक वीरेंद्र सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने डेयरी में एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के बाद करवाए गए शुद्धिकरण मामले को शर्मनाक बताया और कहा कि डेयरी में चल रहे भ्रष्टाचार और शुद्धिकरण मामले को लेकर सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह मामले को अगले दिनों में विधानसभा में भी उठाएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.

इस दौरान जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष भींवाराम बाजिया, गिरधारी लाल मीणा, नेमीचंद मीणा, मुकेश गढ़वाल सहित काफी लोग धरने पर बैठे रहे.

Advertisements
Advertisement