देश भर में औरंगजेब को लेकर चल रही बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां कुछ लोग कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कई नेता और यहां तक की संघ भी इसे फालतू का मुद्दा बता चुका है. इस सब के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने छत्रपति संभाजीनगर में जगह- जगह पर कई पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में औरंगजेब की जहां कब्र मौजूद है वहां की दूरी बताई गई है
मनसे की तरफ से लगाए पोस्टरों में औरंगजेब की कब्र और रास्ते के बारे में जानकारी दी गई है. इन पोस्टरों के बाद राज्य में एक बार फिर औरंगजेब को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
औरंगजेब पर क्या बोले थे राज ठाकरे?
औरंगजेब की कब्र छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद में स्थित है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुडी पावडा की मनसे की सभा में कहा था कि औरंगजेब, जो हम मराठों को समाप्त करने आया था, उसे यहीं गाड़ा गया है. यह इतिहास हर किसी को जानना चाहिए, हमारी अगली पीढ़ी के हर युवा को, हर स्कूली बच्चे को यह जानना चाहिए.
इसी के तर्ज पर छत्रपति संभाजीनगर शहर में मनसे की तरफ से कई बैनर लगाए गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि औरंगजेब की कब्र कितने किलोमीटर दूर है.
क्रांतिचौक से 27 किमी जिला न्यायालय से 26 किमी. बाबा पेट्रोल पंप से 25 किमी होली क्रॉस स्कूल 24 किमी नगर नाका 23 किमी पडेगांव 21 किमी शरणपुर 14 किमी
ऐसे किलोमीटर दिखाने वाले बैनर मनसे की तरफ से लगाए गए हैं ताकि सभी को पता चले कि हम पर हमला करने वाले दुश्मन कहां गाड़ा गया है.
ज्ञापन देकर मनसे ने की थी ये मांग
मनसे की ओर से एक दिन पहले ये मांग की गई थी कि कब्र के ढांचे के रखरखाव पर सरकारी धन खर्च नहीं किया जाना चाहिए. पार्टी ने कहा कि जिले के विद्यालयों के छात्रों को मकबरे के अध्ययन दौरे पर भेजा जाना चाहिए ताकि वे विवादास्पद मध्यकालीन मुगल बादशाह से जुड़े इतिहास को जान सकें.