असम के कामरूप (महानगर) जिले में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान भीड़ और पुलिस की झड़प हो गई. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को भीड़ तितर बितर करने के लिए गोली चलानी पड़ी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस का दावा है कि भीड़ के हमले से कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इसके बाद मजबूरन गोलियां चलानी पड़ीं.
असम के सोनापुर अंचल कार्यालय की पुलिस टीम गुरुवार को कोचुटोली गांव में जमीन खाली कराने गई थी. प्रशासन का दावा है कि इस जमीन पर बंगाली भाषी मुस्लिम ग्रामीण अवैध रूप से कब्जा किए थे. इन्हें पहले भी एक बार यहां से हटाया जा चुका है, लेकिन इन्होंने दोबारा यहां कब्जा कर लिया था. इसीलिए प्रशासन की एक टीम पुलिस ने इन्हें हटाने पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और गोलीबारी में दो लोगों की जान चली गई.
असम के एक अधिकारी के मुताबिक टीम जब कब्जा हटाने की कार्रवाई कर रही थी. उसी वक्त बड़ी संख्या में वहां इकट्ठी हुईं महिलाओं और ग्रामीणों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार, लाठी, पत्थरों से हमला कर दिया. इससे एक मजिस्ट्रेट और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
50 people including DCP, Circle Officer, Police OC of Sonapur Thana grievously injured on attack of Miya Muslim, while they went to evict illegal encroachment in Kosutoli of Sonapur in Assam. Today was the 4th day of eviction. See the video how scary, thousands of Bangladeshi… pic.twitter.com/O80Ss7tBvL
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) September 12, 2024
भीड़ को तितर बितर करने के लिए चलानी पड़ी गोली
अधिकारी की ओर से दावा किया गया है कि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए गोली चलानी पड़ी. इस मामले में दो अतिक्रमणकारी घायल हो गए. उन्हें सोनापुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जुबाहिर अली और हैदर अली के रूप में हुई है.
50 से अधिक लोग घायल
भीड़ के हमले से सोनापुर के सर्किल अधिकारी नितुल खटानियार, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मृणाल डेका और सोनापुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी हीरक ज्योति सैकिया घायल हो गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि मामूली रूप से घायल कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं तथा पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.