उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को साइकिल चोरी के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है.यह घटना ग्राम छेदिया निवासी रामबाबू से जुड़ी है, जिनकी साइकिल चोरी हो गई थी.साइकिल की तलाश में रामबाबू अपने दामाद के साथ मऊदेव चौराहे पहुंचे, जहां उन्होंने एक युवक को साइकिल ले जाते हुए देखा.
रामबाबू ने तुरंत शोर मचाते हुए उसे साइकिल चोर बता दिया. यह सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसे बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई शुरू कर दी.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना ने भीड़तंत्र की समस्या और कानून अपने हाथ में लेने के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.पीड़ित युवक की हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.