Vayam Bharat

10-10 रुपए में मिल रहे ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर्स, जिन्हें आसानी से बनाया जा सकता है ठगी का शिकार

बिलासपुर। शेयर मार्केट में नए-नए ट्रेडिंग करने वालों का नंबर 10 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खरीदकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रेंज साइबर पुलिस की टीम ने गुजरात के मेहसाणा जिले से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपी डेटाबेस कंपनी से तीन श्रेणियों में लाेगों के नंबर खरीदते थे. जिनसे ठगी करने की गुंजाइश ज्यादा रहती थी, उनके नंबर की कीमत 10 रुपए होती थी. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है, जिनकी पहचान मीतुल और गजेंद्र के रूप में हुई है.

41 लाख की धोखाधड़ी के बाद ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

रेंज साइबर थाना के नोडल अधिकारी आईपीएस व कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबाद्रा ने बताया कि धरमजयगढ़ के नीचेपारा में रहने वाले आनंद अग्रवाल (45) ने धोखाधड़ी की शिकायत की है.

पीड़ित ने बताया कि शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 3 करोड़ 48 लाख रुपये का निवेश कराया गया. इसके बाद उनसे 41 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई.

शिकायत पर रेंज साइबर थाने में जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया. जांच के दौरान पुलिस की टीम ने धोखाधड़ी में उपयोग किए मोबाइल नंबर, बैंक खाते और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी ली गई.

पुलिस को पता चला कि आरोपी गुजरात के अलग-अलग शहरों के हैं. पुलिस की टीम ने आरोपी चिराग ठाकोर (21) निवासी ठाकोर वास, मंडाली थाना खैरालू जिला मेहसाणा गुजरात को पकड़ लिया.

पूछताछ में पता चला है कि आरोपित प्रीमियम बल्क डेटा वेबसाइड से शेयर ट्रेडिंग करने वालों का नंबर खरीदते थे. पूछताछ के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

जहां ठगी के ज्यादा चांस, उनके नंबर ज्यादा कीमती

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि ठगी करने वाले ऑनलाइन वेबसाइट से शेयर ट्रेडिंग करने वालों का नंबर खरीदते थे. वेबसाइड पर तीन श्रेणियों में नंबर उपलब्ध कराया जाता है. जिन लोगों ने हाल में ट्रेडिंग करना शुरू किया है, उनका नंबर 10 रुपये प्रति नंबर के हिसाब से उपलब्ध हाेता है.

दूसरे श्रेणी में उन लोगों को रखा गया है, जो कुछ महीनों से ट्रेडिंग कर हैं. उनके प्रति नंबर को पांच रुपये के हिसाब से उपलब्ध कराया गया. तीसरे श्रेणी में लंबे समय से ट्रेडिंग करने वालों को रखा गया. उनका नंबर एक रुपये में उपलब्ध कराया गय.

Advertisements