Vayam Bharat

परफेक्ट फिगर के लिए मॉडल्स करवा रही हैं BBL! आखिर ये है क्या, जिससे बदल रही बॉडी शेप

खूबसूरती क्या है? इसका कोई तय मापदंड नहीं है. हर शख्स के लिए इसका मतलब अलग-अलग हो सकता है. कुछ के लिए यह आत्मविश्वास से भरी मुस्कान है, तो कुछ के लिए यह शरीर का आकर्षक आकार. लेकिन ग्लैमर की दुनिया में ‘परफेक्ट फिगर’ का एक खास स्टैंडर्ड बना दिया गया है, जिसे पाने की चाहत कई बार नुकसानदेह साबित हो सकती है.

Advertisement

आज के दौर में परफेक्ट फिगर पाने की चाहत में लोग हर हद पार करने को तैयार हैं. इसी कड़ी में BBL (ब्राजीलियन बट लिफ्ट) सर्जरी का चलन तेजी से बढ़ा है. इसमें शरीर के किसी हिस्से से फैट निकालकर बट (हिप्स) में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि उभार और आकर्षक लुक मिल सके. हालांकि, यह सर्जरी जितनी लोकप्रिय है, उतनी ही खतरनाक भी.

डेमी एगोग्लिया की मौत से जुड़ा मामला

हाल ही में, ब्रिटेन की 26 साल की मां डेमी एगोग्लिया की मौत ने BBL सर्जरी के खतरों को फिर से चर्चा में ला दिया. सस्ती सर्जरी कराने के लिए डेमी तुर्की गई थीं, लेकिन यह फैसला उनकी जिंदगी का आखिरी साबित हुआ. दावा है कि खराब सर्जरी और लापरवाह देखभाल के चलते डेमी को अपनी जान गंवानी पड़ी.

 

BBL सर्जरी: आखिर क्यों है इतनी खतरनाक?

डॉ. लॉरेंस कनिंघम के अनुसार, BBL सर्जरी में शरीर के किसी हिस्से से वसा (फैट) निकालकर बट में डाला जाता है. लेकिन अगर यह फैट गलत जगह या बहुत गहराई में इंजेक्ट हो जाए, तो फैट एम्बोलिज्म का खतरा होता है. फैट एम्बोलिज्म यानी इसमें फैट ब्लडस्ट्रीम में पहुंचकर नसों को ब्लॉक कर देता है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक जाती है. यह जानलेवा साबित हो सकता है. यह सर्जरी अक्सर उन डॉक्टरों द्वारा की जाती है, जिनके पास पर्याप्त अनुभव या योग्यता नहीं होती, जिससे खतरा और बढ़ जाता है.

4000 में 1 मौत: सबसे खतरनाक सर्जरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर 4000 BBL सर्जरी में से एक मौत होती है. यह इसे दुनिया की सबसे खतरनाक कॉस्मेटिक सर्जरी बनाती है. बावजूद इसके, BBL की मांग हर साल 20% बढ़ रही है, क्योंकि लोग ग्लैमरस फिगर के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते.

कहां से शुरू हुआ BBL का ट्रेंड?

BBL सर्जरी की शुरुआत 1960 के दशक में ब्राजील के सर्जन इवो पितांगी ने की थी. हालांकि, यह सर्जरी 2010 के दशक में लोकप्रिय हुई, जब किम कार्दशियन और निकी मिनाज जैसी हस्तियों के फिगर को लोग आदर्श मानने लगे.

Advertisements