बुंदेलखंड वो इलाका है जो कभी किसी के आगे झुका नहीं है , यहाँ केवल एक बात की कमी थी अपने बुंदेलखंड में वह थी पानी की मुझे इस बात की प्रसन्नता है इस केन बेतवा लिंक परियोजना के बाद 8 लाख 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में ढाई लाख हेक्टेयर सिंचाई का रकबा बढ़ेगा.
यह सब होगा इस योजना के नदी जोड़ो अभियान के बलबूते पर. उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के एम् पी को दो दो नदी जोड़ो परियोजना देने के लिए आभार भी वयक्त किया.वही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी को लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाला व्यक्तित्व बताया.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह सब छतरपुर जिले के बिजावर विधान सभा क्षेत्र में सटई कसबे में आयोजित किसान सम्मलेन में कहा.
सटई कस्बे में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से आये.उन्होंने इस मौके पर 162 करोड़ के लागत से यहां अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कामों का भूमि पूजन लोकार्पण किया .
बिजावर विधायक राजेश उर्फ़ बबलू शुक्ला की मांग पर सटई में महाविद्यालय खोलने ,और जटाशंकर धाम के विकाश कार्य पूर्ण कराने का आश्वाशन भी दिया.दरअसल यह सभा किसान सम्मलेन कम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा २५ दिसंबर को किये जाने वाले केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के लिए आमंत्रण सम्मलेन जरूर बन गया.
इस मौके पर मुख्य मंत्री ने मुगलों के दांत खट्टे करने वाले बुंदेलखंड के महराज छत्रसाल के व्यक्तित्व से अपने भाषण की शुरुआत की .उन्होंने कहा कि छत्ता तेरे राज में धक धक धरती होये जिस जिस घोड़ा मुख करे तँह तँह फत्ते होये महराज छत्रसाल अपने जीवन काल में सदैव वीरता , गंभीरता और प्राणों की आहुति लेकर आगे बढ़ाने वाले महराज थे.
उन्होंने कहा भारत के राज्यों के कई हिस्सों में जब आतंकवादी आता है और हमारे को गुलाम बनाने वाले लोग आए तो बड़े-बड़े राजघरानो सहित बड़े-बड़े लोगों की आत्मा कंपायमान हो गई ,डर गए हथियार घर दिए ,हाथ जोड़कर आने वालों के आगे सरेंडर कर दिया.ऐसे दौर में अगर कोई इलाका नहीं झुका तो यह हमारा बुंदेलखंड की धरती है.जिसने कभी किसी के आगे हाथ नहीं जोडे , ना कभी सर नहीं झुकाया अपना यह आकलन हमारे अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ करके देखें | दुनिया के अंदर होंगे कई लोग जो झुकते होंगे डरते होंगे लेकिन बुंदेलखंडी नहीं डरते यह पक्की बात है.
मुख्य मंत्री मोहन यादव ने विशाल जान समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी जो बाँध हैं उनसे जो सिचाई होती है आने वाले समय में यहाँ का कोई भी क्षेत्र सिचाई से बाकी नहीं रहेगा . उन्होंने लोगों से सवाल किया कि भारत रत्न अटल जी जैसा राजनेता संभव है ,क्या चरित्र और क्या व्यक्तित्व , पांच पांच प्रधानमंत्री के सामने सीना ठोक करके विपक्ष के नेता के नाते बात करते रहे लोकतंत्र को गौरवित करते रहे इस देश के अंदर भी और दुनिया में जहां मौका पड़ा हिंदी बोल करके संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का मान बढ़ाया उन्होंने ही पहली बार कल्पना की नदी भी जोड़ी जा सकती है एक नदी में बाढ़ आ रही है दूसरी नदी सूखी हैहमारे बुंदेलखंड में केवल एक बात की कमी थीं.
वह थी पानी की मुझे इस बात की प्रसन्नता है इस योजना के बाद 8 लाख 30 हजार हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा पास का उत्तर प्रदेश वह भी बुंदेलखंड का हिस्सा है इस योजना के कारण वहां का ढाई लाख हेक्टेयर सिचाई का रकबा बढ़ेगा.
पार्वती और काली सिंध इस नदी और योजना 17 तारीख को उसका भूमि पूजन किया.ऐसी कई सौगात माननीय प्रधानमंत्री से मिल रही है एकमात्र राज्य अपना मध्यप्रदेश है जो एक साथ दो दो नदी जोड़ो अभियान पर काम कर रहा है.
उन्होंने बिजावर विधान सभा क्षेत्र के विकाश पर उन्होंने कहा यहां पर जटाशंकर की बात कही है बबलू शुक्ला जी ने चिंता मत करो यह अपनी सरकार है अरे अपने देवी देवता के आंगन में कुछ हो जाए तो गलत क्या है अपने भगवान राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं जय श्री राम और भगवान और भगवान कृष्ण के लिए हम सब परमात्मा से कामना कर रहे हैं हमारे दुश्मन अभी भी उनकी छाती पर सांप लोट रहा है रोज वह हाय रे हाय रे कर रहे हैं लेकिन वह दिन दूर नहीं है .
जब मथुरा में भी गोपाल कृष्ण मुस्कुराएंगे भोले कृष्ण कन्हैया लाल की यह हमारी सरकार गीता जयंती भी आनंद से मनाती है और गोवर्धन पूजा भी, जन्माष्टमी का आनंद भी पूरे प्रदेश ने खूब आनंद से उठाया है तो जटाशंकर महादेव के यहां पर जो विकास के काम आप चाहोगे वह सारे काम होंगे कोई बाधा नहीं आएगी किसी प्रकार की एक और आने वाले समय में आपने कहा सटाई के अंदर कॉलेज चाहिए बबलू भैया अरे हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है ऐसे में यहां के विद्यार्थी पढ़कर के अगर ग्रेजुएशन की डिग्री चाहते हैं तो किस बात की तकलीफ है मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यहां भी कॉलेज खोला जाएगा.
अभी तो हमको 25 तारीख को सबको आना है भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की सौ वीं जयंती के अवसर पर मेरी आवाज जहां तक जा रही वह तो सब आएंगे अपने अलावा भी जो रह गए घर पर उन सबको लेकर आना है विशाल सभा होगी.हमने भागीरथ जी को तो नहीं देखा, लेकिन आधुनिक समय के यशस्वी प्रधानमंत्री भागीरथ बनकर के हमारे घर आंगन में यह केन बेतवा की गंगा लाने वाले हैं.
जिसके आधार पर इस क्षेत्र के अंदर एक नई क्रांति आएगी नया इतिहास लिखा जाएगा नई प्रकार की इमारत लिखी जाएगी हमारे बच्चे बच्ची भविष्य की पीढ़ियां दुआ देगी यह क्षेत्र धन-धन से परिपूर्ण होगा सब प्रकार की आशा काम इच्छा पूरी होगी.
इस मौके पर बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ल ने स्वागत भाषण दिया ,राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा , ने भी अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम के शुरुआत में लोकार्पण और शिलान्यास हुआ.यहाँ विकाश कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.द्वीप प्रज्वलन , कन्या पूजन के बाद केन बेतवा पर एक एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. मुख्य मंत्री को विधयाकों ने कृष्ण प्रतिमा भेंट की.