‘मोदी जी, आपकी कामयाबी ने…’, नवाज शरीफ ने दिल खोलकर दी बधाई, की ये अपील

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के मुखिया नवाज शरीफ ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. नवाज शरीफ ने कहा है कि हालिया चुनाव में बीजेपी की सफलता दिखाती है कि लोगों का विश्वास मोदी के नेतृत्व में कायम है. इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में पीएम मोदी से दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की बात भी कह दी है.

नवाज शरीफ ने सोशल मीडिया साइट X पर किए एक ट्वीट में लिखा, ‘तीसरी बार पद संभालने के लिए मोदी जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. हालिया चुनाव में आपकी पार्टी की सफलता दिखाती है कि आपके नेतृत्व में जनता का विश्वास कायम है. आइए हम नफरत को उम्मीद में बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं.’

नवाज शरीफ ने दिल खोलकर PM मोदी को जीत की बधाई दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है. हालांकि, उनका बधाई संदेश एक औपचारिकता जैसा ही था.

शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट में लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई.’

Advertisements
Advertisement