गाजीपुर: जीएसटी में दो दिन पूर्व केंद्र सरकार के द्वारा कटौती किए जाने को लेकर सरकार के द्वारा अपनी उपलब्धि गिनाई जा रही है तो वही इस जीएसटी में कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार में रही महिला कल्याण राज्य मंत्री सैयद शादाब फातिमा ने बताया कि यह जीएसटी कटौती अपने उद्योगपति मित्रों को नुकसान होने से बचने के लिए किया गया है. क्योंकि ट्रंप ने जिस तरह से 50% की टैरिफ लगाया था और उसे टैरिफ लगाए जाने के बाद उद्योगपतियों के बहुत सारे सामान डंप हो गए थे ऐसे में उन सामानों में कोई नुकसान ना हो जिसको देखते हुए मोदी सरकार ने इस तरह के कदम उठाते हुए उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जीएसटी की दरों में कटौती की है.
बता दे कि समाजवादी पार्टी की आज मासिक बैठक में पूर्व मंत्री और शिवपाल यादव की करीबियों में समाज सैयद शादाब फातिमा अपनी कार्यकर्ताओं को 2027 में सरकार बनाने को लेकर पड़ा चौपाल के माध्यम से लोगों को एकजुट करने की बात कह रही थी इस दौरान उन्होंने आरएसएस द्वारा कहां गया था कि हर जगह मंदिर और मस्जिद नहीं खोजना चाहिए और गाजीपुर के सांसद ने भी इसकी सराहना किया था. इस पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है इस बात पर अमल करें तो अच्छी बात है उन्होंने कहा कि आज इतिहास बदला जा रहा है यह अच्छी बात है की एनसीईआरटी की किताबें लागू की जा रही है लेकिन मुगलों का इतिहास भी नहीं मिटाया जा सकता है.
मोहन भागवत जी ने यह समझ लिया है कि आज देश में यदि 20% मुसलमान है तो उनकी भी जरूरत देश को है यदि कोई मुसलमान आतंकवादी है तो उसकी कैटेगरी अलग है लेकिन सभी को एक कैटिगरी में नहीं नापा जा सकता । आप अकबर, टीपू सुल्तान जैसे लोगों पर टीका टिप्पणी नहीं कर सकते.