प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के ED के गलत इस्तेमाल करने के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद ED की एफिशियेंसी बढ़ी है। 2014 के पहले प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत 1800 केस दर्ज किए गए थे। हमारी सरकार आने के बाद ED ने 5 हजार केस दर्ज किए हैं। इनमें से सिर्फ 3% केस ही नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। फिर भी विपक्ष को तकलीफ है।
मोदी ने एशियानेट को दिए इंटरव्यू में कहा- 2014 के पहले ED ने 84 जगहों पर छापे मारे थे। हमारी सरकार आने के बाद 7 हजार छापे मारे गए हैं। अगर कोई संस्था करप्शन को खत्म करने के लिए बनी है और अगर वह अपना काम सही से कर रही है तो इसमें विपक्ष को क्या तकलीफ है। अगर इतने केस दर्ज नहीं होते तो तो विपक्ष कहता कि हमारी सरकार में ED ठीक से काम नहीं कर रही है।