Vayam Bharat

मोदी बोले- बेंगलुरु टेक सिटी से टैंकर सिटी बना, कर्नाटक सरकार ने टैंकर माफिया के हवाले किया शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 20 अप्रैल को बेंगलुरु में जनसभा की। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु टेक सिटी से टैंकर सिटी बन चुका है. कर्नाटक सरकार ने शहर को टैंकर माफिया के हवाले कर दिया है. बीते महीनों में बेंगलुरु में पानी की खासी किल्लत चल रही है. पानी की राशनिंग हो रही है. ज्यादा पानी खर्च करने पर जुर्माना लिया जा रहा है.

Advertisement

मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार एंटी-प्राइवेट सेक्टर, एंटी-टैक्सपेयर और एंटी-वैल्थ क्रिएटर्स है. कर्नाटक सरकार जिन विचारों को सपोर्ट कर रही है, वह खतरनाक है. I.N.D.I. गठबंधन का फोकस मोदी पर है, जबकि मोदी का फोकस भारत के विकास और दुनियाभर में देश की इमेज पर है.

पीएम ने ये भी कहा कि इस चुनाव में I.N.D.I. गठबंधन के नेता अपना घिसा-पिटा टेप रिकॉर्डर लेकर घूम रहे हैं. जबकि मैं और मेरे साथी जनता के बीच अपना ट्रैक रिकॉर्ड लेकर जा रहे हैं.

Advertisements