Vayam Bharat

मोदी-शाह-भागवत हमारे भाई… AIMPLB के प्रवक्ता ने बताया मुसलमान की दुश्मनी किससे

इस्लाम धर्म के विद्वान, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी दो दिनों के लिए भोपाल में हैं. शनिवार को भोपाल की ताज उल मस्जिद में सज्जाद नोमानी की तकरीर हुई. इस तकरीर में काफी बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. इस तकरीर में मौलाना नोमानी ने कहा, संघ प्रमुख मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे भाई हैं.

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा, मैं डंके की चोट पर कहता हूं, अगर ये कुछ गलत करते हैं तो हम उन्हें रोकेंगे. हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है, हमारी दुश्मनी तो शैतान से है. उस शैतान से जो मक्के में बंद है, जिसे हम कंकर मारते हैं, जो हमें गुमराह कर रहा है.

 

RSS-BJP इस्लाम के लिए रुकावट नहीं

जहां एक तरफ पूरे देश में वक्फ बोर्ड को लेकर एक बहस चल रही है, उसी बीच मौलाना नोमानी का बड़ा बयान सामने आया है. मौलाना ने कहा, इस्लाम के लिए कुछ भी रुकावट नहीं है, आरएएस, बीजेपी और इजराइल भी इस्लाम के लिए रुकावट नहीं है. जब से हमने अल्लाह से बेवफाई की है, तब से परेशानियां खड़ी हुई है. मौलाना ने अपनी तकरीर में हिदायत देते हुए कहा, आप हक और सच के रास्ते पर चलो आप नेक बनो आपको किसी से कोई परेशानी नहीं होगी.

मौलाना ने मुसलमानों को दी हिदायत

मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपनी तकरीरों में अल्लाह के हुक्म को नबी के तरीके से पूरे करने , दीन ए इस्लाम पर चलने, अखलाक और बेहतर करने, आपस में मोहब्बत से रहने की नसीहत दी. तकरीर में मौलाना सज्जाद नोमानी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद की जिंदगी के बारे में बताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों को धर्म के रास्ते पर चलने की हिदायत भी दी.

 

भोपाल की मस्जिद में जहां शनिवार को पुरुषों के लिए तकरीर हुई, इस तकरीर में लोग इतनी बड़ी तादा में शामिल हुए कि पूरी मस्जिद में लोगों का हुजूम लग गया. वहीं, रविवार को महिलाओं के लिए तकरीर आयोजित की जाएगी और मौलाना महिलाओं को संबोधित करते हुए भी तकरीर करेंगे.

Advertisements