Vayam Bharat

मोदी, शाह, राजनाथ… 1 घंटे चली CCS की मीटिंग, आतंकियों पर कड़े प्रहार की तैयारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कैबिनेट सुरक्षा मामलों की समिति सीसीएस की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में शामिल बड़े चेहरे शामिल हुए. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीनियर अधिकारी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, सीसीएस की ये बैठ काफी लंबी चली और इस दौरान जम्मू में बढ़ रहे आतंकी हमलों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई जवान भी शहीद हुए हैं. जानकारी सामने आई है कि अब सरकार आतंकवादियों पर बड़ा प्रहार करने की तैयारी में है. घाटी में हुए हमलों में सबसे लेटेस्ट डोडा का मामला है. आज सुबह ही, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घाटी में आतंकी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. सोमवार शाम डोडा में ही एक एनकाउंटर में पांच जवान शहीद हो गए थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, ‘डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिक जानकारी आना अभी बाकी है.’ सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में सेना एक जवान घायल हुआ है. जम्मू डिवीजन के डोडा में यह एक महीने के अंदर आतंकियों के साथ मुठभेड़ की छठी घटना है.

डोडा मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवान

सोमवार शाम को हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित 5 जवानों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.

थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की. एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके में घने जंगलों के बीच उनका पीछा किया, जिसके बाद रात 9 बजे के आसपास जंगल में एक और मुठभेड़ हुई.

अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया. शहीद जवानों में सेना का एक अधिकारी और तीन सैनिक व जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शामिल है.

कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा हमले की जिम्मेदारी ली थी. यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है जिसने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.

Advertisements