Vayam Bharat

मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड को अलविदा कहने पीछे बताई बड़ी वजह

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 10 साल के लंबे करियर के बाद इंग्लैंड की टीम को अलविदा कह दिया है. मोईन ने अपने रिटायरमेंट के ऐलान के पीछे एक उम्र को एक बड़ी वजह बताई. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चुना जाना भी उनके इस फैसले का कारण बना. .मोईन ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो 37 साल के हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुने गए हैं. साथ ही हैराना करने वाला खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने उनसे कहा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल लिया है और अब अगली पीढ़ी को मौका देने का समय आ गया है. इसलिए उन्हें ये फैसला लेने का सही समय लगा.

Advertisement

मोईन अली का करियर

मोईन अली ने 2014 में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसी दौरे पर उन्होंने टी20 में डेब्यू किया. फिर कुछ महने बाद ही श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. अब 10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

 

मोईन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 28 की औसत से 3094 रन बनाए और 204 विकेट भी अपने नाम किया. वहीं वनडे में मोईन ने 24 की औसत से 2355 रन बनाने के साथ 111 विकेट चटकाए और टी20 में 1229 रन बनाने के साथ 51 अपने नाम किए.

 

Advertisements