Left Banner
Right Banner

 फतेहपुर का मोहम्मद रजा निकला हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड!

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के थाना राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी मोहम्मद रजा हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश का मास्टर माइंड निकला.ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि सोशल मीडिया में इस्लामिक पोस्ट किया करता था.जानकारी के अनुसार एटीएस द्वारा रजा को केरल से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के बाद उसके पैतृक घर पर मौजूद मां जमीला ने बताया कि पति जावेद की मौत लगभग दस वर्ष पूर्व हो चुकी है.आतंकी रजा समेत तीनो बेटे केरल में मजदूरी करते है। मां जमीला ने बताया की रजा घर से मुंबई कमाने की बात कहकर चार साल पहले गया था.बाद में उसके केरल जाने की सूचना मिली। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस ने सोमवार को हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा था.एटीएस की पूछताछ में फतेहपुर के रजा निवासी अदौंली  नाम मास्टर माइंड के रूप में सामने आया.एटीएस ने मंगलवार को रजा को केरल से गिरफ्तार किया था.रजा के पैतृक गांव अदौंली में उसके घर के आसपास के लोगों का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि रजा ऐसा काम कर सकता है.

ग्रामीणों के मुताबिक़ जब रजा गांव में आता था तो कम लोगों से बातचीत करता था.मोहम्मद रजा की मां जमीला ने बताया कि सोमवार शाम को उसकी बेटे से मोबाइल फोन पर बात हुई थी.नमाज पढ़ने के वाद खाना खाने जा रहा है। इसके कुछ देर बाद एटीएस की टीम पहुंची और रजा के दोनों हाथों में हथकड़ी लगा दी.

जमीला के मुताबिक, उसके पकड़े जाने की बात उसके दूसरे बेटे जीशान ने गिरफ्तारी के कुछ देर बाद बताई.मां की माने तो मोहम्मद रजा केरल में किसी कंपनी में काम करता है.साथ में उसका भाई जीशान और शहजाद भी वहीं मजदूरी करते हैं.मोहम्मद रजा चार भाइयों में सबसे बड़ा है.एक बेटे की मौत हो चुकी है.अपने साथ दो भाईयों के साथ केरल में रह रहा था.जनपद की खुफिया विभाग गिरफ्तारी के बाद सक्रिय नजर आ रही है.

Advertisements
Advertisement