मोहम्मद रिजवान ने की घटिया हरकत… युवराज के पिता योगराज सिंह ने लीडरशिप पर उठाए सवाल

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की काबिलियत और मंशा पर सवाल उठाए हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने रिजवान की लीडरशिप स्किल्स को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इतने भी काबिल नहीं की अपने गेंदबाजों को बता सकें कि कहां गेंद डालनी हैं. और फील्ड कैसे सजानी है? इसके अलावा भारत-पाक मैच के दौरान रिजवान के घटिया सोच की भी उन्होंने निंदा की. योगराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में लीडरशिप चाहे देश की हो या क्रिकेट की, दोनों ही कमजोर है.

Advertisement

रिजवान में लीडरशिप नहीं- योगराज सिंह

योगराज सिंह ने ‘स्पोर्ट्स नेक्स्ट’ से बात करते हुए बताया कि रिजवान में लीडरशिप नहीं है. उनके गेंदबाजों ने भारत-पाक मैच में अच्छा बॉल किया मगर कप्तान को ये तो बताना चाहिए कि किस लाइन पर गेंद डालनी चाहिए. उन्होंने क्या फील्ड सजाई है. लेकिन, वो ये सब डिस्कस करते नहीं दिखे. योगराज सिंह ने अबरार अहमद के विकेट सेलिब्रेशन और कोहली के शतक के दौरान रिजवान की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं.

‘कोहली के शतक के वक्त की घटिया हरकत’

योगराज सिंह ने कहा कि कोहली का जब शतक पूरा होने वाला था, उन्होंने वाइड गेंदें फेंकनी शुरू कर दी. क्या हरकत थी वो? उन्हें आगे बॉल फेंकने का दम रखना चाहिए. लेकिन, ऐसा ना कर जो वो करते दिखे वो उनकी घटिया सोच को बताता है.

एक साल के लिए पाकिस्तान का कोच बना जाऊं… योगराज सिंह का बयान

योगराज सिंह ने इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने की भी बात कही, उन्होंने कहा कि अगर वो कोच बन जाएं तो उस टीम में जान फूंक सकते हैं. ‘स्पोर्ट्स नेक्स्ट’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं पाकिस्तान को कॉल करके कहूं कि अगर तुम्हारे यहां कोच नहीं हैं तो अपनी टीम मुझे सौंप दो. एक साल में मैं उसे बब्बर शेर बना दूंगा.

Advertisements