Mohammed Siraj ICC latest Test Rankings: ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा टेस्ट रैकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. दोनों को ताजा ICC गेंदबाजी रैंकिंग में करियर की सबसे बड़ी छलांग मिली है.
सिराज को मैच में शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया और वह 12 स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अब 674 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने आठ विकेट लेकर 25 स्थान की लंबी छलांग लगाई और अब वह 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह दोनों गेंदबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में अब तक की सबसे ऊंची पोजीशन है. जसप्रीत बुमराह अब भी नंबर 1 टेस्ट बॉलर हैं.

इंग्लैंड के गेंदबाजों का ICC रैकिंग में क्या हुआ?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी ओवल टेस्ट में आठ-आठ विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. एटकिंसन पहली बार टॉप 10 में शामिल हुए हैं, जबकि टंग 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
यशस्वी जायसवाल को भी मिली बढ़त…
ओवल के शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने 792 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में तीन स्थान की बढ़त हासिल कर शीर्ष पांच में जगह बना ली है, जबकि खेल के अन्य शतकवीर जो रूट और हैरी ब्रुक आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में पहले दो स्थान पर मजबूती से कायम हैं. तीसरे नंबर पर केन विलियमसन और चौथे पर स्टीव स्मिथ हैं.

क्या ICC की T20I रैंकिंग में भी बदलाव हुआ?
वहीं T20I रैंकिंग में भी कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर दो स्थान की छलांग लगाई और अब वह 16वें नंबर पर आ गए हैं. पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब ने फ्लोरिडा में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे वह 25 स्थान ऊपर चढ़कर अब 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं.