मोहम्मद सिराज हुए नाराज, लाइव मैच के दौरान इस खिलाड़ी पर बरस पड़े

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पांच विकेट लेकर मेजबान टीम की पहली पारी 387 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड की ये पारी पहले भी खत्म हो सकती थी, अगर भारतीय खिलाड़ी कुछ कैच नहीं छोड़े होते. साथी खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी नाराज नजर आए. उन्होंने लाइव मैच के दौरान एक खिलाड़ी की क्लास लगा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सिराज की एक गेंद पर जेमी स्मिथ का कैच छूटा था, जिससे वे काफी निराश नजर आए थे.

Advertisement

सिराज ने किसकी लगाई क्लास?

लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक छोर से जसप्रीत बुमराह लगातार विकेट चटका रहे थे. वहीं दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए हुए थे. इस दौरान उनकी गेंद पर जेमी स्मिथ का कैच केएल राहुल ने छोड़ दिया. जिससे सिराज काफी निराश नजर आए. स्मिथ उस समय केवल 5 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली.

इसके बाद सिराज की एक गेंद को विकेटकीपर ध्रुव जुरैल ठीक से लपक नहीं पाए. इस पर सिराज परेशान हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा, “पकड़ो यार, फील्डिंग पर ध्यान लगाओ”. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और वरुण एरोन ने सिराज की नाराजगी की वजह बताई. उनका कहना था कि सिराज ध्रुव जुरैल को कुछ कहना चाहते थे, लेकिन वो कह नहीं पाए.

कमेंटेटर ने क्या कहा?

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने कहा कि सिराज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी गेंद पर केएल राहुल और ध्रुव जुरैल ने कैच छोड़ दिया है, जिससे वो परेशान दिख रहे हैं. इस दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि दोनों कैच काफी तेजी से फील्डर की ओर आए थे, इसलिए शायद वो लपक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग में जान लगा रहे हैं, लेकिन कैच छोड़ दे रहे हैं.

सिराज ने दो विकेट चटकाए

एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज इस मैच भी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन फील्डर्स ने उनका साथ नहीं दिया. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में सिराज ने 23.3 ओवरों 85 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने ब्राइडन कार्स और जेमी स्मिथ को पवेलियन भेजा.

Advertisements