भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की टक्कर एक बार फिर चर्चा में है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में भारत-पाक मैच रद्द होने के बाद, इस मसले पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब सिराज से पूछा गया कि भारत को पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए या नहीं, तो उन्होंने सिर्फ छह शब्दों में जवाब दिया—”मुझे नहीं पता, मैं क्या बोलूं।”
सवाल था सीधा, जवाब भी उतना ही सटीक
सिराज को मुख्य रूप से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच पर बात करनी थी, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे WCL में भारत-पाक मैच के रद्द होने को लेकर सवाल हो गया। दरअसल, 20 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाला मुकाबला इस वजह से रद्द हुआ क्योंकि भारत के पांच खिलाड़ियों ने मैच से नाम वापस ले लिया था। इसे लेकर सिराज से पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना चाहिए?
बाउंसर जैसे सवाल का शांत जवाब
ऐसे सवालों पर खिलाड़ी अक्सर बचते हैं या फिर टालने की कोशिश करते हैं, लेकिन सिराज ने न तो कोई राजनीतिक टिप्पणी की और न ही कोई स्पष्ट रुख लिया। उन्होंने बस इतना कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि इस मुद्दे पर क्या बोलें। इस प्रतिक्रिया को क्रिकेट जगत में एक संयमित और जिम्मेदार बयान माना जा रहा है, खासकर तब जब भारत-पाक मैच हमेशा संवेदनशील मसला बन जाता है।
मैनचेस्टर टेस्ट में सिराज से उम्मीदें
वर्तमान इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज भारत की गेंदबाजी लाइन-अप का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 32 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि भारत पांच टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और यह मुकाबला निर्णायक बन सकता है।
सिराज का फोकस क्रिकेट पर
जहां एक ओर मीडिया और प्रशंसक भारत-पाक मैच पर बयानबाज़ी की उम्मीद करते हैं, वहीं सिराज जैसे खिलाड़ी मैदान पर अपने प्रदर्शन से जवाब देना ज्यादा बेहतर समझते हैं। यही वजह है कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोकस हटाने वाले सवाल को बेहद शांत अंदाज में निपटा दिया।