कांग्रेस नेता और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन ईडी कार्यालय पहुंचे. मोहम्मद अजहरुद्दीन को ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा था, जिसके बाद वह मंगलवार को हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए. संघीय एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी और PMLA के तहत उनका बयान दर्ज करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सांसद अजहरुद्दीन को पहले 3 अक्टूबर को यहां फतेह मैदान रोड स्थित कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ईडी से थोड़ा समय मांगा था, और फिर इसीलिए उन्हें मंगलवार (8 अक्टूबर) को बुलाया गया. दरअसल अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी का आरोप है. बताया गया कि एसोसिएशन में फंड में 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
9 जगहों पर ली थी तलाशी
ED ने तेलंगाना में पिछले साल नवंबर में 9 जगहों पर तलाशी ली थी और इस दौरान ईडी ने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स और कुछ डिजिटल डिवाइस बरामद किए थे, जिसके बाद फंड में हेराफेरी को लेकर अजहरुद्दीन के खिलाफ एक्शन लिया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने निजी कंपनियों को उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया. इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच जारी है.