Left Banner
Right Banner

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन चरण माझी, बीजेपी विधायक दल की बैठक में दो डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान

ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इससे पर्दा उठ चुका है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) के नाम पर मोहर लग गई है. वो आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. बुधवार को माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चर्चा है कि पीएम मोदी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी यूपी, राजस्थान की तरह ओडिशा में भी दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला अमल में लाई है. कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. ओडिशा में मंगलवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव मौजूद रहे.

बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कही ये बात

पार्टी आलाकमान ने दोनों राजनाथ और भूपेंद्र को इसकी जिम्मेदारी जिम्मेदारी सौंपी थी. विधायक दल की बैठक के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. के.वी. सिंह देव और पार्वती परिदा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. ये फैसला विधायक दल की बैठक में लिया गया है.

क्योंझर सीट से विधायक चुने गए हैं मोहन चरण माझी

मोहन चरण माझी क्योंझर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्हें 87 हजार 815 वोट मिले. वहीं बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रत्याशी मीना माझी को 76 हजार 238 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिवा मंजरी नाईक तीसरे स्थान पर रहीं. उन्हें महज 11 हजार 904 वोट मिले थे. इस तरह मोहन माझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेडी की मीना माझी को 11 हजार 577 वोटों से हराया.

राज्य में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद चर्चा थी कि भाजपा ओडिशा सीएम को लेकर धर्मेंद्र प्रधान के नाम पर चर्चा कर सकती है. मगर, संबलपुर सीट से सांसद धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बन गए हैं.

Advertisements
Advertisement