डिंडोरी: CM मोहन यादव शुक्रवार को मध्य प्रदेश के डिंडोरी में आयोजित हुए रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने लाड़ली बहनों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया तो वहीं, विभिन्न सरकारी योजनाओं में पात्र हितग्राही बहनों को योजनाओं का लाभ भी वितरण किया था. इसी दौरान मंच से लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए एक और घोषणा कर दी.
लाड़ली बहनों पर बरसेगा प्यार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, “बहनों का आशीर्वाद मिल जाए तो इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा और आप चिंता न करें अभी तो यह शुरुआत है. ढाई सौ रुपये रक्षाबंधन पर दिए हैं आने वाले समय में यह राशि और बढ़ती जाएगी.” मुख्यमंत्री के इस वादे को उनके सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर भी शेयर किया है.
दूध खरीदी पर बोनस की तैयारी
घोषणाओं में चार चाँद लगाते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान कर दिया है कि, आने वाले समय में पशुपालकों की भी चादी होने वाली है क्योंकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द सरकार दूध ख़रीदी पर भी बोनस देगी, क्योंकि पहले खेती किसानी से किसानों का जीवन अच्छा हुआ तो अब दूध से भी जीवन अच्छा होना चाहिए.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
CM का यह भाषण उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी गई है. जिसमें लिखा गया है कि, “लाड़ली बहनों, यह तो शुरुआत है…
रक्षाबंधन पर ₹250 की राशि दी गई है, आने वाले समय में यह राशि बढ़ाई जाएगी.”