Vayam Bharat

मोहन सरकार देगी कर्मचारियों को न्यू ईयर DA गिफ्ट, जनवरी 2025 से आएगी बंपर सैलरी

भोपाल : मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मोहन यादव सरकार नए साल में तोहफा देने जा रही है. प्रदेश के सात लाख से ज्यादा कर्मचारियों का नए साल में DA यानी महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 से 4 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. वित्त विभाग इसे लेकर तैयारी कर रहा है. वहीं इससे पहले दिसंबर महीने में मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के अकाउंट में एरियर की पहली किस्त की राशि भी आएगी. ऐसे में नए साल की शुरुआत खुशियों के डबल डोज के साथ होगी.

Advertisement

अभी केंद्र से 3 प्रतिशत कम DA

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों से 3 फीसदी कम महंगाई भत्ता मिल रहा है. प्रदेश के कर्मचारियों का डीए अक्टूबर में बढ़ाया गया था, जो बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद भी एमपी के कर्मचारियों का डीए केंद्र के कर्मचारियों से 3 प्रतिशत कम है. जनवरी 2024 से इसे 4 फीसदी बढ़ाते हुए 46 फीसदी से 50 फीसदी कर दिया गया था. उधर केन्द्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2024 में बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया था. इस तरह प्रदेश के कर्मचारी केन्द्रीय कर्मचारियों के मुकाबले 3 फीसदी महंगाई भत्ता कम पा रहे हैं.

जनवरी में और बढ़ेगा डीए का अंतर

जनवरी 2025 में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में फिर बढ़ोत्तरी होगी. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई DA 4 प्रतिशत बढ़ा सकती है. इस लिहाज से मध्यप्रदेश और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में डीए का अंतर बढ़कर 7 प्रतिशत तक हो सकता है. ऐसे में इसके पहले ही मध्यप्रदेश में भी डियरेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.

कर्मचारी संगठन बोले DA का अंतर खत्म करे सरकार

उधर महंगाई भत्ता को लेकर राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे उम्मीद जताते हैं कि राज्य सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केन्द्र के समान लेकर आ जाएगी. उन्होंने कहा, ” अभी प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र से 3 फीसदी कम महंगाई भत्ता मिल रहा है. प्रदेश में पिछली बार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और राहत के लिए भी धरना प्रदर्शन करना पड़े थे. 2024 के पहले तक केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी करने के बाद राज्य सरकार भी DA बढ़ा देती थी, लेकिन अब इसमें भी देरी हो रही है.”

दिसंबर से मिलना है DA का एरियर

राज्य सरकार ने अक्टूबर माह में प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था. महंगाई भत्ते के एरियर की राशि दिसंबर माह में कर्मचारियों के खातों में आएगी. एरियर का भुगतान दिसंबर माह से चार समान किश्तों में होगा.

Advertisements