Vayam Bharat

मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया तोहफा, सिंगल क्लिक से खातों में डाले 178 करोड़

श्योपुर: सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहनों के खाते में रक्षा बंधन की उपहार राशि सहित 1897 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है. हर लाड़ली बहना के खाते में रक्षाबंधन से पहले 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन, रक्षाबंधन व श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में रुपए भेजे और बहनों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए.

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को दिया गिफ्ट

श्योपुर की 1 लाख 11 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 178 करोड़ रुपए की राशि प्रत्येक बहनों के खाते में 250 रुपये के हिसाब से डाली गई. वही उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से 1 लाख 25 हजार से अधिक बहनों को 450 की राशि डाली गई. सीएम ने बताया कि “श्योपुर में बेटियों को 6 हजार करोड़ की राशि डाली गई है. अगर 2023 और 24 को जोड़ा जाए तो अकेली लाड़ली बहनों के खातों में अभी तक 21 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि डाली जा चुकी है.

विपक्ष को जमकर घेरा

सीएम ने लाड़ली बहनों की तारीफ की और कहा, “भाई तो पैसे उड़ा दे पर बहनें कभी पैसे नहीं उड़ाती हैं. वो अपने पैसे से बाल बच्चे पालती हैं, बच्चों के स्कूल की फीस भरती हैं. इसके अलावा घर में बीमार आदमी के लिए दवाई भी लेकर आती हैं.” वहीं मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे विरोधी हमेशा यह बोलते हैं, कि यह योजना बंद हो जाएगी और हम कहते हैं कि यह योजना चालू रहेगी चालू रहेगी. तुम रोते रहो हमारी सरकार परवाह नहीं करेगी, बहन बेटियों के लिए जो योजना चालू की है, वो कोई सी भी योजना बंद नहीं होगी.

सीप नदी पर बनेगा पुल

सीएम ने विजयपुर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “400 करोड़ के काम तो पहले ले लिए गए हैं. श्योपुर जिला हमारा पिछड़ा हुआ जिला है, इसलिए विधायक और पूर्व विधायक व सांसद ने जो जो कार्य मांगें हैं, वो सब किए हैं. और जो काम बाकि है उसको मंच से ही घोषणा करता हूं. जिसमें कुछ दिन पहले सात लोग नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे तभी नाव डूबने से उनकी मृत्यु हो गई थी. आगे ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए 30 करोड़ की लागत से पुल भी बनाने की घोषणा करता हूं.”‘

Advertisements