Vayam Bharat

मध्यप्रदेश में देर रात फिर चली तबादला एक्सप्रेस, मोहन यादव सरकार ने 26 IAS अधिकारियों के विभाग बदले

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है. खास बात ये है कि अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश देर रात जारी किए जा रहे हैं. ये लगातार तीसरा मौका है जब मोहन यादव सरकार ने अधिकारियों का देर रात ट्रांसफर किया है. सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 26 अधिकारियों के तबादले किए हैं. खास बात ये है कि इस आदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिवों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं. कुल मिलाकर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए और कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं.

Advertisement

किन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर?

देर रात जारी आदेश में जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव और नगरीय विकास के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई का भी नाम शामिल है. अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को एसीएस नवकरणीय ऊर्जा एवं खेल कल्याण और नीरज मंडलोई को एसीएस ऊर्जा विभाग भेजा गया है. इसके अलावा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

 

Advertisements