टीकमगढ़: बीजेपी भले ही जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर सवाल खड़े करती हो, लेकिन जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर अब बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर की मानें, तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी शासित राज्यों में जातिगत जनगणना की तैयारी चल रही है. दरअसल, टीकमगढ़ की प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार टीकमगढ़ पहुंची कृष्णा गौर से जब जातिगत जनगणना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर हमारी पार्टी और सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
जातिगत जनगणना पर हमारी सरकार कर रही है विचार
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर अपने प्रभार वाले जिला टीकमगढ़ के दौरे पर पहली बार पहुंची. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. कृष्णा गौर टीकमगढ़ प्रवास के दौरान कुंडेश्वर मंदिर पहुंची, जहां कुंडेश्वर महादेव के दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की.
जातिगत जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि “जातिगत जनगणना के बारे में हमारी सरकार ने कभी इंकार नहीं किया. लेकिन हमारी सरकार उनसे पूछना चाहती है कि जिन्होंने इस देश पर लंबे समय तक राज किया. आज जिस प्रकार से वो जातिगत जनगणना की बात चिल्ला चिल्लाकर कर रहे हैं, इतने लंबे समय तक शासन करने के बाद उन्होंने क्यों नहीं जनगणना कराई. सबसे पहले तो उनको जबाब देना चाहिए. जहां तक हमारी पार्टी की बात है, तो निश्चित रूप से जातिगत जनगणना को लेकर फैसला लेगी. अभी विचार विमर्श चल रहा है.”
महिला अपराध पर राष्ट्रपति की चिंता बतायी जायज
महिला अपराध को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा चिंता जाहिर किए जाने के सवाल पर मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बिल्कुल सही चिंता जाहिर की है. महिलाओं और बच्चियों के साथ व्यभिचार, अनाचार और दुराचार नहीं होना चाहिए. अगर हमारी राष्ट्रपति इस पर चिंता जाहिर कर रही हैं, तो हमारी सरकार कोई कड़ा कदम उठाएगी.