Vayam Bharat

मोहन यादव उठाने जा रहे बड़ा कदम, मिनी मुंबई में स्मूदली दौड़ेंगे वाहन, झटपट पहुंचेंगे घर

इंदौर: मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के अधिकारियों की गुजरात यात्रा के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में भी गुजरात के विकास मॉडल को लागू करने की तैयारी हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुजरात की तर्ज पर ही भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर के बाद इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि बीआरटीएस कॉरिडोर हटाए जाने के बाद इंदौर के ट्रैफिक में सुधार होगा.

Advertisement

इंदौर में हट सकता है BRTS कॉरिडोर

दरअसल, आज सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा ‘मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जहां भी जाना पड़े, हम जाते हैं. गुजरात हमसे कई मामलों में आगे है. कई सारी नीतियां उनकी अच्छी है. उन नीतियों को जानने के लिए हम अधिकारियों के साथ गए थे. गुजरात में यातायात सुधार के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर हटाए गए हैं. भोपाल में जैसे बीआरटीएस हटाया गया है. वहां पर बीआरटीएस के हटने से यातायात में सुविधा मिली है.’

ट्रैफिक की परेशानी होगी कम

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर के लोगों से भी शिकायतें हमें बीआरटीएस को लेकर मिल रही है, इसलिए जो भी तरीका लगाना पड़ेगा. वह तरीका हम लगाकर बीआरटीएस को हटाएंगे. कोर्ट के समक्ष भी हम बीआरटीएस हटाने को लेकर के पक्ष रखेंगे. दरअसल यह निर्णय सब लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमने लिया है. उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

इसके अलावा सीएम ने झारखंड और महाराष्ट्र में संपन्न हुई वोटिंग को लेकर भी बयान दिया. सीएम ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र सहित पूरे देश के अंदर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में भी एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है और झारखंड में भी बीजेपी जीत रही है.

Advertisements