Vayam Bharat

मोहन यादव के मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार, देखिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

भोपाल: मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के करीब 7 महीने बाद मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंप दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्रियों को दो जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है. बताया जा रहा है कि इंदौर जिले के प्रभार को लेकर कई मंत्रियों द्वारा रुचि दिखाई जा रही थी. वहीं राजधानी भोपाल का प्रभार मंत्री चेतन कश्यप को सौंपा गया है. भोपाल के अलावा कश्यप को राजगढ़ जिले की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

 

डिप्टी सीएम को मिला यहां का प्रभार

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. स्वतंत्रता दिवस के पहले लिस्ट जारी होने पर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जिन मंत्रियों को प्रभार सौंपा गया है वे संबंधित जिले में आजादी के पर्व पर तिरंगा फहराएंगे. जिले आवंटित करने को लेकर लगातार विलम्ब होने पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि 15 अगस्त पर प्रभारी मंत्री ही जिलों में झंडा वंदन करेंगे और इसके पहले ही प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

Advertisements