लव जिहाद के आरोपित मोहसिन अब्दुल सलीम खान ने रिटायर्ड एडिशनल एसपी की बेटी और महिला पुलिसकर्मी को भी जाल में फंसा लिया था। एक युवती मोहसिन की प्रताड़ना का जिक्र कर फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि मोहसिन धमकाता था कि उसकी ऊपर तक पहुंच है। तुम लोगों की कोई नहीं सुनेगा।
वह एकेडमी से निकालने और करियर बर्बाद करने की धमकी देता था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता महिला पुलिसकर्मी के संपर्क में हैं। 38 वर्षीय मोहसिन खान के खिलाफ पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर ली है। पीड़िता पुलिस अफसर की बेटी निकली। उसने बताया कि पिछले वर्ष 14 मई को एकेडमी में सहायक की नौकरी ज्वाइन की थी। एकेडमी तीसरी मंजिल पर है।
दूसरी मंजिल पर मोहसिन का फ्लैट है। वह बहाने से बुलाकर अकारण ही बैठाता था। जाने का बोलने पर कहता था अभी बच्चे नहीं आए हैं। तुम मेरे पास ही बैठी रहो। एक बार उसने छेड़छाड़ की तो घबरा गई। वह अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह की हरकतें करता था। जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता था।
शिकायत की बात पर कहता था- मेरी ऊपर तक पहुंच है
एक बार शिकायत का बोला तो मोहसिन ने कहा कि उसकी ऊपर तक पहुंच है। तुम्हारी बात कोई भी नहीं सुनेगा। परेशान होकर 22 जुलाई को एकेडमी की नौकरी छोड़ दी। कॉल कर रुपये मांगे तो उसने अश्लील और आपत्तिजनक बातें की। पुलिस ने मोहसिन के दो मोबाइल जब्त किए हैं।
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का दावा है कि मोहसिन नकली नोट का काम भी करता था। उन्होंने मोहसिन की चैटिंग सबूत के तौर पर पेश की है। टीआई अजय नायर के मुताबिक फोटो व वीडियो रिकवर करवाने के लिए साइबर विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है।
जयश्री राम बोलने पर रोक, कुरान पढ़ने का दबाव
पीड़िता ने कहा कि मोहसिन युवतियों का ब्रेनवाश कर देता था। मोहसिन ने एकेडमी में आने वाली युवतियों पर जयश्री राम बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वह कहता था कुरान पढ़ा करो। एक युवती कुरान पढ़ने लगी थी। एकेडमी में बंदूकों पर बंधे कलावा खुलवाए। हिंदू संगठन के अनिल पाटिल के मुताबिक रहवासियों को एकेडमी में जारी अनैतिक गतिविधि की जानकारी मिली थी।
फंडिंग और प्रापर्टी की जांच करेगी पुलिस: एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक पुलिस फंडिंग की भी जांच कर रही है। सभी बैंकों को पत्र लिखा गया है। मोहसिन की संपत्ति की जांच के लिए रजिस्ट्रार, विकास प्राधिकरण, सीएमओ को चिट्ठी भेजी है। एकेडमी और रायफल के लाइसेंस के संबंध में कलेक्टोरेट से पत्राचार किया है। दोस्त, रिश्तेदारों से पूछताछ होगी।
मकान मालिक को दिया नोटिस, अवैध निर्माण हटेगा
इधर नगर निगम ने मोहसिन को मकान किराए पर देने वाले प्रह्लाद मिश्रा को नोटिस जारी कर मकान के दस्तावेज लेकर जोनल कार्यालय आने के लिए कहा है। जोनल अधिकारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है। मकान मालिक द्वारा दस्तावेज पेश करने के बाद मकान की नप्ती की जाएगी। दस्तावेजों की जांच के अलावा निर्माण की भी नपती और जांच की जाएगी। निर्माण अवैध पाए जाने की स्थिति में उसे हटाया भी जाएगा।
कम उम्र की हिंदू लड़कियां टारगेट, तिलक पर आपत्ति
मोहसिन के टारगेट पर कम उम्र की हिंदू लड़कियां ही थीं। नमस्ते की जगह जयश्री राम बोलने पर नाराज हो जाता था। उसने तिलक लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। उसने ऐसा ब्रेनवाश किया कि लड़कियों ने कुरान पढ़ना शुरू कर दिया।
उसने कहा था कि तुम्हारे धर्म में जो लिखा है, वह मुझे नहीं पता। मेरे धर्म में लिखा, वही मानों। वह तिलक लगाने पर भी आपत्ति लेता था। उसने मेरे सामने आठ-दस लड़कियों से अश्लील हरकतें की। मैं चाहती हूं मोहसिन को फांसी की सजा हो। उसने छोटी बच्चियों का शोषण किया है। जेल से बाहर आया तो पुन: वैसी हरकतें करेगा। (जैसा कि पीड़िता ने बताया)
सहमते हुए बोला मोहसिन- लव जिहाद पाप है
मोहसिन की करतूतों का खुलासा सबसे पहले मल्हारगंज निवासी युवती ने किया। छेड़छाड़ की शिकार युवती ने मोहसिन के वीडियो बना लिए थे। अन्य युवतियों के साथ हरकतों की जानकारी लगने पर उसने वीडियो पुलिस को सौंप दिए। उधर मोहसिन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सहमी अवस्था में बैठा मोहसिन लव जिहाद को पाप बता रहा है।