Left Banner
Right Banner

शूटिंग एकेडमी में हिंदू लड़कियों को लाने पर कमीशन का लालच देता था मोहसिन खान..

‘वह मुझ पर तंत्र क्रिया करने लगा था। उसने मुझे बंधक बना लिया। जिन्न भेजकर मां को मारने की धमकी देता था। एक दिन मेरे सामने ही खरगोश काटा और मुझसे कहा कि मेरे लिए मांस पकाओ। मैं उसके पास से जाना चाहती थी। मगर वह फ्लैट से बाहर नहीं आने देता था। उसने मुझ जैसी कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया है। जबरदस्ती मांस खिलाया है। उसको फांसी की सजा मिलनी चाहिए।’

प्रजापत नगर (द्वारकापुरी) निवासी इस युवती को 2020 में परिचित महिला ने मोहसिन के पास काम करने भेजा था। वह नौ हजार रुपये प्रतिमाह पर एकेडमी और फ्लैट में साफ-सफाई का काम करने लगी थी। इसी बीच लॉकडाउन लगा और मोहसिन ने उस पर फ्लैट से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। उसके साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया। मोहसिन फ्लैट में तंत्र क्रिया करने लगा था। युवतियों पर नींबू-मिर्ची उतारकर उर्दू में कुछ बोलता रहता था।

उन्हें गलत तरीके से छूता था और अलग-अलग ढंग से लेटने का बोलता था। बुरी आत्मा का साया बताकर उनके साथ मारपीट भी करता था। घर जाने की जिद करने पर जिन्न भेजने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर चुप करवा देता था।

सिर्फ हिंदू युवतियों को ही नौकरी पर रखता था

पीड़िता ने कहा- मैं परिचित मुस्लिम युवती को भी काम पर लगाना चाहती थी। मगर मोहसिन ने स्पष्ट मना कर दिया। वह सिर्फ हिंदू युवतियों को ही नौकरी पर रखता था। उनका शोषण करता था। उसने कहा था कि कम उम्र की लड़कियां लेकर आओ और कमीशन ले जाओ। लाकडाउन के दौरान भी उसके फ्रिज में मांस भरा रहता था। एक बार उसने मेरे सामने ही खरगोश मारा और मुझसे पकवाया। युवती की शादी हो चुकी है।

जर्मनी की रायफल का झांसा देकर लाखों रुपये ठग चुका है मोहसिन

मोहसिन पर अन्नपूर्णा पुलिस थाना में चौथा प्रकरण दर्ज हुआ है। एक निशानेबाज ने उस पर दो लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मोहसिन ने उसकी शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले निशानेबाज को जर्मनी की रायफल दिलाने का झांसा देकर ठगा है। इसके पूर्व आरोपित पर दुष्कर्म, छेड़छाड़ के तीन प्रकरण दर्ज हुए थे। उषानगर (एक्सटेंशन) निवासी ध्रुव राजेश महाजन के मुताबिक घटना अप्रैल 2017 की है। उसने ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी (सिल्वर आक्स) में निशानेबाजी के लिए प्रवेश लिया था।

नेशनल लेवल पर खेलने गया

प्रशिक्षण के दौरान उसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी जीतीं और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तिरुवनंतपुरम (केरल) खेलने गया। कोच मोहसिन ने लौटते वक्त उससे कहा कि निशानेबाजी में आगे बढ़ना हो तो अच्छी क्वालिटी की रायफल खरीदो। उससे प्रदर्शन में सुधार होगा। उसने विदेश (जर्मनी) से सस्ती रायफल मंगवाने का आश्वासन देना शुरू कर दिया। 11 जनवरी 2018 को मोहसिन ने एक लाख रुपये ले लिए। इसके बाद 70 हजार और 15 जनवरी व मार्च 2018 में एक लाख 10 हजार रुपये लिए।

मोहसिन ने ध्रुव से दो लाख 80 हजार रुपये लेकर भी रायफल नहीं मंगवाई। ध्रुव ने निशानेबाजी के लिए रायफल की जरूरत बताई, मगर मोहसिन शासकीय प्रक्रिया और रुकावटों का हवाला देकर बहाना बना देता है। परेशान होकर ध्रुव को निशानेबाजी ही बंद करनी पड़ी।

लव जिहाद का मामला सामने आने पर ध्रुव ने शनिवार रात मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज करवाया। बता दें दो दिन पूर्व ही नगर निगम ने मोहसिन को मकान किराए पर देने वाले प्रह्लाद मिश्रा को नोटिस देकर मकान के दस्तावेज लेकर जोनल कार्यालय आने के लिए कहा। वह कांग्रेस नेताओं से नजदीकी का रसूख भी दिखाता था।

Advertisements
Advertisement