बहू पर छेड़छाड़, फिर फर्मों पर 200 करोड़ घोटाले का आरोप – क्या है ससुर का असली खेल?

मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के विजयपुर में 5 फर्मों का विवाद विगत कई महीनों से चल रहा है.शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजयपुर जनपद पंचायत सीईओ,कलेक्टर, खनिज विभाग, संबंधित विभाग से लेकर मध्य प्रदेश की सरकार तक की है.और शिकायतकर्ता लगातार प्रशासन पर शिकायत करने के बाद आरोप लगा रहा है कि प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

 

मामला 5 फर्मों में 200 करोड़ के घोटाले का आरोप है.जबकि शिकायतकर्ता ने सरिया,सीमेंट अन्य मटेरियल की दुकान चलाने वाले खिलाफ यह शिकायत की है जबकि घोटाला जैसा शब्द इस मामले में न होकर सरकारी विभाग में होता है.अब फर्म संचालकों का आरोप है कि उन्हें झूठा मामला बनाकर फंसाने की साजिश रची गई है.

 

जबकि बह जिन फर्मों को संचालित कर रहे हैं उनका ब्यौरा सरकार तक ऑनलाइन जा रहा है.बराबर GST(GOD AND SARVICE TAXES) भरकर सही जानकारी दे रहे है. फर्म संचालकों का कहना है कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी नहीं की गई.शिकायतकर्ता ने 200 करोड़ के घोटाले की शिकायत दर्ज कराई है जबकि उनका टर्न ओवर 8-10 साल में 40 करोड़ का भी पूरा नहीं हुआ है.तो 200 करोड़ का घोटाला कैसे हो सकता है.

 

फर्म संचालक मोहन लाल की बहन रिंकी अग्रवाल का आरोप है कि शिकायतकर्ता अशोक गर्ग उनका ससुर है.उनके खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट,जान से मारने की कोशिश और दहेज एक्ट का मामला दर्ज है.इसी लिए बह इस तरह की शिकायत कर राजीनामा का दबाव बना रहा है. विवाहिता रिंकी अग्रवाल का आरोप है कि बह राजनीतिक लोगों से जुड़ा हुआ व्यक्ति है.अपने धन और बल का प्रयोग कर मेरे परिवार के खिलाफ षडयंत्र रच कर झूठा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन पर भी दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है. जबकि प्रशासन किस आधार पर कार्रवाई करेगा किसी भी प्रकार का कोई मामला हमारे परिजनों के खिलाफ बनता ही नहीं है.

ससुर ने बहू से की थी छेड़छाड़ और मारपीट 

विवाहिता रिंकी अग्रवाल निवासी हाल निवासी विजयपुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी 16.02.18 को आकाश अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी विजयपुर के साथ हुई थी.दिनांक 16.06.21 को दोपहर 12 बजे ससुर अशोक गर्ग उसके कमरे में आया और उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा.विवाहिता ने मामले की जानकारी मायके वालों को बताई तो.मायके वालों ने मेरा साथ देकर आरोपी ससुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. आरोपी ससुर के खिलाफ धारा.354.294.506 के तहत मामला दर्ज किया गया. शादी के बाद से ससुर अशोक गर्ग और उनके परिजन मेरे परिजनों पर दहेज की मांग भी कर रहे थे.मुझे प्रताड़ित भी किया जा रहा था.मारपीट सहित दहेज एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज है.

विवाहिता के ससुर ने 5 फर्मों पर करीब 200 करोड़ घोटाले के आरोप लगाए 

शिकायतकर्ता अशोक गर्ग ने प्रशासन से विजयपुर जनपद पंचायत में करीब 200 करोड़ रुपए के घोटाले का जिक्र किया है. और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.यह शिकायत केलादेवी ट्रेडर्स, एसएल ट्रेडर्स मित्तल ट्रेडर्स मोहनलाल गुप्ता मंगल ट्रेडर्स के खिलाफ की है.

शिकायतकर्ता ने कूट रचित तरीके से नरेगा सहायता निर्माण कार्यों में फर्जी बिल लगाने की बात कहीं और 200 करोड रुपए की राशि का हरण करने की बात भी शिकायत में की गई. जांच समिति का गठन हुआ और शिकायतकर्ता के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य गहन परीक्षण भी किया गया और सत्यता की पुष्टि के बाद प्रतिवेदन भी तैयार किया गया. और उक्त फर्मों को फिलहाल के लिए ब्लैकलिस्ट भी किया गया है.

फर्म संचालक बोला राजीनामा का दबाव बनाने के लिए षडयंत्र रचा गया 

फर्म संचालक मोहनलाल गुप्ता का आरोप है कि मामला कुछ भी नहीं है अशोक गर्ग द्वारा षड्यंत्र रचा गया है.न तो 200 करोड़ का घोटाला है न ही 100 करोड़ का है. अशोक गर्ग द्वारा सांठगांठ कर हमें फंसाने की साजिश रची. अशोक गर्ग पर छेड़छाड़,मारपीट और उसके परिजनों पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज है इसी लिए बह दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

हमारी बहन रिंकी अग्रवाल की शादी आकाश अग्रवाल के साथ हुई थी. शिकायतकर्ता अशोक ने हमारी बहन के साथ छेड़छाड़ करने कोशिश की थी और मामला भी दर्ज था तभी से मामला चल आ रहा है. अशोक गर्ग अपने अपराध को छुपाने के लिए और राजीनामा का दबाव बनाने के लिए आए दिन हमारी झूठी शिकायत करता है और हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता है. अभी तक हमारा टर्नओवर ही इतना नहीं हुआ है फिर हम घोटाला कहां से करेंगे। हमारे फर्म संचालित है मौके पर प्रशासन आकर देखें.हमें आत्महत्या के लिए प्रेरित कर दिया है. प्रशासन इस मामले में कुछ कर नहीं रही है और हमें वैसे ही प्रताड़ित किया जा रहा है.जांच के बाद प्रशासन और सरकार ब्लैकलिस्ट करे और हम शिकायतकर्ता के खिलाफ माननीय न्यायालय की भी शरण लेंगे.

जनपद सीईओ बोले मामले की जांच चल रही है. निष्पक्ष कार्रवाई होगी 

विजयपुर जनपद सीईओ ऑफिसर गुर्जर का कहना है कि मेरे समय का यह मामला नहीं है फिर भी मामला जांच में चल रहा है.जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

 

Advertisements
Advertisement