राजधानी के राखी थानाक्षेत्र में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी की कानून की छात्रा ने दो युवकों पर छेड़खानी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
एफआईआर दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि सरकारी भवनों में मेंटनेंस का काम करने वाले सत्यजीत और अमित लगातार उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करते थे। विरोध करने पर वे उसे धमकी देते और अफसरों से पहचान होने का डर दिखाते थे।
छात्रा के मुताबिक, जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बार-बार धमकाया। वे कहते थे कि उनकी पहचान मंत्रालय के अफसरों से है और वह उसके खिलाफ कार्रवाई करवा सकते हैं। इस दबाव में छात्रा काफी डरी हुई थी और अंततः उसने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गैर-जमानती धाराओं में अपराध दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, यौन उत्पीड़न, जबरन पीछा करने और धमकी देने जैसी धाराओं में अपराध दर्ज किया है। सभी धाराएं गैर-जमानती हैं। छात्रा से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे सेंसिटव मोड में डाल दिया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
छात्रा द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत किए जाने और उसमें एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि एएसपी सिटी लखन पटले ने की है। मीडिया से चर्चा के दौरान एएसपी सिटी ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।