हनुमानगढ़: टाउन में कैलाश कुमार नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में अपने बिजनेस साझेदारों और एक अन्य व्यक्ति पर धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कैलाश के परिजनों का कहना है कि वह करणी कैफे, बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल और लाइब्रेरी में साझेदार था.
साझेदार कपिल सिंवर और अजय सिंवर के साथ उसका लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके आलावा, मोहित रोकणा नाम के व्यक्ति ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए ले रखे थे, लेकिन दो साल से टालता आ रहा था.
परिवार का आरोप है कि साझेदारों द्वारा पैसे नहीं लौटाने और लगातार मानसिक दबाव देने की वजह से कैलाश ने फंदा लागाकर जान दे दी. पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मम्मी- पापा को लिखा सॉरी
मौके से टाऊन पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. मृतक ने सुसाइड नोट में साझेदारों पर वित्तीय विवाद और एक अन्य पर विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा, दबाव में आत्महत्या करने के लिए माता, पिता से माफी मांगी.
”मैं अब आप पर एक बोझ बन चुका हूं…”
सुसाइड में नोट के मृतक ने लिखा कि मम्मी-पापा मैं जा रहा हूं. मेरी मौत का ज़िम्मेदार मेरा पार्टनर कपिल सिंवर,अजय सिंवर है. मम्मी! मैंने बहुत कुछ किया, लेकिन ये लोग मुझे कभी समझ नहीं पाए. मेरे पैसे लगवा दिए. लोन दिलवा दिया. मेरे धंधे में पार्टर्नशिप हटा दी. मेरा मन बेकार कर दिया. इसके अलावा न्यूजीलैंड जाने के लिए मोहित ने मुझसे 8 लाख रूपये ले लिए. मैं अब आप पर एक बोझ बन चुका हूं, लेकिन अब यह नहीं बनना चाहता. मम्मी-पापा सॉरी जो सोचा था वो नहीं कर पाया.
पिता आर्मी में हैं कार्यरत
मृतक कैलाश गोगामेड़ी क्षेत्र के गांव भरवाना का निवासी था. कैलाश अपने परिवार का बड़ा बेटा था. पिता हंसराज आर्मी में कार्यरत है. वहीं एक छोटा भाई विकास गांव में मां के पास रहता है. कैलाश पढ़ाई के साथ साथ हनुमानगढ़ में दोस्तों के साथ व्यवसाय शुरू किया था.