“मम्मी मुझे मोबाइल चाहिए!” — मां ने किया मना, तो बेटे ने किया ये काम…

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में मोबाइल खरीदने के लिए मां ने पैसा नहीं दिया तो महरू मुर्तिहा के मजरा गुजरनपुरवा निवासी किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी.हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.किशोर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

पूरा मामला हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम महरू मुर्तिहा के मजरा गुजरनपुरवा निवासी इजरायल सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है. उसकी पत्नी सकीना उर्फ रजिया बच्चों समेत घर पर रहती है. उसका पुत्र जिब्राइल (14) नया मोबाइल खरीदने के लिए सकीना से पैसे मांग रहा था.

सकीना के मना करने से जिब्राइल ने देर रात कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटककर जान दे दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

Advertisements