महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा, अब दूर-दूर से मिलने पहुंच रहे लोग… घर में लगी भीड़

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली मोनालिसा, जो इंटरनेट पर महाकुंभ गर्ल के नाम से वायलल हुई. प्रयागराज महाकुंभ में वह एमपी से अपने परिवार के साथ माला बेचने पहुंची थीं, लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुईं कि लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए. उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके ऊपर कई भोजपुरी गाने भी बनाए गए.

Advertisement

प्रयागराज कुंभ में मोती बेचने के लिए गई महेश्वर की युवती मोनालिसा अचानक से सेलिब्रिटी बन गई तो उनको पिछले दिनों एक डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में एक रोल भी ऑफर कर दिया. उसके बाद तो अचानक से उसके ही समाज के लोग उनसे मुलाकात करने के लिए अलग-अलग जगह से पहुंचना शुरू हो चुके हैं.

मोनालिसा से मिलने पहुंचे लोग

इसी कड़ी में तकरीबन महाराष्ट्र में रहने वाले उनके कई रिश्तेदार और समाज के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उसके घर पर पहुंचे, लेकिन परिजनों के साथ ही उसके परिवार के लोगों ने कहा कि मोनालिसा को डायरेक्ट अपने साथ ट्रेनिंग देने के लिए ले गए हैं. अब वहां वो किसी से भी मुलाकात नहीं करेगी. जिसके चलते महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों से आए हुए उनके समाज के लोग काफी निराश होते हुए नजर आए. उन्होंने अपने समाज की लड़की के आगे बढ़ने पर काफी खुशी भी जताई है.

मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. देखते ही देखते उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बना ली थी और यही लोकप्रियता उन्हें बॉलीवुड की ओर लेकर आई है.

फिल्म में मिला है अहम रोल

निर्देशक सनोज मिश्रा राम जन्मभूमि, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल और काशी टू कश्मीर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वह मोनालिसा की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए और अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया, बल्कि उन्होंने खुद मोनालिसा के घर जाकर इस प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की.

Advertisements