Vayam Bharat

Youtube देखकर एटीएम टेंपर करने का सीखा तरीका, ऐसे निकालते थे पैसे, पुलिस रह गई दंग

रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने के आरोप में उत्तरप्रदेश के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपित यहां काम की तलाश में आए थे. एटीएम में लगे सीसीटीवी से बचने बदमाश कैमरा में स्प्रे डालकर एटीएम को टेंपर करने की कोशिश करते थे.

Advertisement

आजाद चौक के बैंक आफ बड़ौदा और गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह में एक्सीस बैंक के एटीएम से मिले सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश, कानपुर निवासी मेहूल द्विवेदी और उन्नाव निवासी अरविंद कुमार अवस्थी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा यू-ट्यूब से एटीएम टेंपर करने का तरीका सीखा था. इसके बाद बूथ जाकर एटीएम से छेड़खानी की. पुलिस के अनुसार लड़के दो बार एटीएम गए लेकिन पकड़े जाने की डर से निकल आए.

पूछताछ में पुलिस को बताया कि यू-ट्यूब में वीडियो से जानकारी मिली कि एटीएम के पीछे की तरफ एक बटन होता है, उसे दबाने पर रुपये निकलते हैं, लेकिन वह उनके अकाउंट में गिनती नहीं होती. वहीं मोबाइल में पैसा निकलने का मैसेज आता है. इस तरह वो बैंक में क्लेम कर दोबारा पैसा हासिल कर सकते हैं.

Advertisements