Vayam Bharat

दिल्ली में पकड़ कर गाजियाबाद में छोड़े जा रहे बंदर, मेयर ने लगाए ये आरोप

आबकारी घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार वहां से बंदरों को पकड़ कर गाजियाबाद में छोड़ रही है. मेयर सुनीता दयाल के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमाने लगी है. दरअसल गाजियाबाद में साहिबाबाद की डेल्टा कॉलोनी सूर्यनगर में बंदरों के हमले को लेकर मेयर सुनीता दयाल मीडिया से बात कर रही थीं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार की मनमानी का खामियाजा गाजियाबाद की जनता को भुगतना पड़ रहा है.पिछले कुछ समय डेल्टा कॉलोनी सूर्य नगर की रामपुरी में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीते एक सप्ताह में ही यहां 6 लोगों को बंदर काट चुके हैं. यहां बी ब्लॉक कॉलोनी स्थित सबसे बड़ा पार्क नेहरू पार्कमें बैठी तीन महिलाओं पर बंदरों ने हमला किया. इस घटना में तीनों महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं.

साहिबाबाद में बंदरों का आतंक

चूंकि यह हाई प्रोफाइल कॉलोनी है, इसलिए यहां बड़ी संख्या में लोग सुबह शाम पार्क में आकर बैठते हैं और योगाभ्यास करते हैं. ऐसे में आए दिन बंदरों के हमले होने की वजह से लोगों में डर बैठ गया है. इन घटनाओं को लेकर जब मीडिया ने गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल से बात की तो उन्होंने इसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बता दिया. कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में बंदरों को पकड़वा रही है और रात के समय गाजियाबाद के इलाके में छोड़ दे रही है.

जल्द चलेगा अभियान

इसकी वजह से गाजियाबाद में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि चूंकि जंगल लगातार कम हो रहे हैं, ऐसे में बंदरों की संख्या आवासीय इलाकों में तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. यहां से बंदरों को पकड़ कर दूर कहीं जंगल में छोड़ा जाएगा.

Advertisements