रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून इस समय बीजापुर में है. 8 जून को सुकमा से होते हुए मानसून बीजापुर पहुंचा. अगले 3 दिनों में मानसून लगभग मध्य छत्तीसगढ़ को कवर करने के साथ ही उत्तर की ओर बढ़ सकता है. लेकिन फिलहाल इस समय दक्षिण छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी के इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं.
17 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून होगा एक्टिव: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि “17 जून से प्रदेश में मानसून के एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है. जैसे ही मानसून की एक्टिविटी बढ़ती है. प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून एक्टिव हो जाएगा.शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल सकती है.”
सरगुजा में आज भी हीटवेव का अलर्ट: राजधानी सहित प्रदेश के तमाम जिलों में गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. गुरुवार को सरगुजा संभाग के सरगुजा बलरामपुर और सूरजपुर में गुरुवार को हीट वेव चली थी. इसके साथ ही शुक्रवार को सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश की अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: गुरुवार को प्रदेश का कोरबा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 43.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बलरामपुर में 43.1 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. सरगुजा का टेंपरेचर 42 डिग्री रहा.