समस्तीपुर DM की अध्यक्षता में जिला के कई गंभीर मुद्दों को लेकर बैठक आवश्यक निर्देश दिए!

बिहार समस्तीपुर : समस्तीपुर रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मंदिर चहारदीवारी , कब्रिस्तान घेराबंदी ,भूमि विवाद, भूमि समाधान पोर्टल पर अपलोडिंग, सड़क सुरक्षा, वन एवं पर्यावरण, खनन टास्क फोर्स इत्यादि से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. मंदिर घेराबंदी के संबंध में जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया की कुल 25 योजनाओं का प्राक्कलन बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को दिया गया है , प्राप्त होते ही उनका प्रशासनिक स्वीकृति हेतु संचिका स्थापित कर की जाएगी.

Advertisement

 

कब्रिस्तान घेराबंदी के विषय में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा बताया गया कि कुल 350 लक्षित घेराबंदी के विरुद्ध 342 कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा चुकी है ,शेष तीन कब्रिस्तान निविदा की प्रक्रिया में है एवं दो कब्रिस्तान की योजना को स्थगित करने हेतु गृह विभाग को भेजा गया है ,तथा शेष तीन कब्रिस्तान विवाद के कारण पूरे नहीं किया जा सके ,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंता संगठन के कार्यपालक अभियंता को अविलंब समन्वय बनाते हुए घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया.

 

वन एवं पर्यावरण की समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया की वर्तमान में सभी पदाधिकारी अपने विभाग के दिए गए लक्ष्य के अनुसार पौधों की डिमांड करने एवं उन्हें चिन्हित स्थलों पर पौधे लगाना सुनिश्चित करें.खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में खनिज विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल राजस्व संग्रहण 160% हुआ है वर्तमान में नियमित छापेमारी एवं अन्य कार्य किया जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से हेलमेट की चेकिंग एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

 

तथा लक्ष्य के विरुद्ध 70% राशि की वसूली की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट क्षेत्र को चिन्हित किया जा चुका है एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे एवं अन्य सड़कों पर आवश्यकता अनुसार रिफ्लेक्टर, ज़ेबरा क्रॉसिंग इत्यादि का कार्य किया जा चुका है, जिसको बरसात के मौसम में नियमित रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी संबंधित रोड के कार्यपालक अभियंताओं को अनिवार्य से इसका पालन करने तथा सड़क पर जल जमाव की समस्या का निदान करने हेतु निर्देश दिया गया.

 

थानों में सीसीटीवी की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा पुलिस उपधीक्षक मुख्यालय को सभी स्थानों में सीसीटीवी की जांच करते हुए जो बंद कैमरे हैं उनको चालू करवाते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर, वन प्रमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर जिला परिवहन पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

Advertisements