दमोह में मानसून ने पकड़ी रफ्तार: एक सप्ताह तक होगी झमाझम बारिश, कलेक्टर ने एसडीईआरएफ को किया सतर्क

दमोह: जिले में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन बारिश होती रहेगी। इस बारिश के चलते जिले का अधिकतम तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन साथ ही प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह तक इसी तरह की बारिश की संभावना बनी हुई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री, रविवार को 27 डिग्री, जबकि सोमवार और मंगलवार को तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को यह तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा।

Ads

बारिश की स्थिति को देखते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने एसडीईआरएफ यानी स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स की टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कहीं जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाए, जिससे जनहानि या किसी प्रकार की क्षति से बचा जा सके।

फिलहाल बारिश की गति धीमी है और जिले में जलभराव जैसी कोई स्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Advertisements