दमोह में मानसून ने पकड़ी रफ्तार: एक सप्ताह तक होगी झमाझम बारिश, कलेक्टर ने एसडीईआरएफ को किया सतर्क

दमोह: जिले में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन बारिश होती रहेगी। इस बारिश के चलते जिले का अधिकतम तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन साथ ही प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह तक इसी तरह की बारिश की संभावना बनी हुई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री, रविवार को 27 डिग्री, जबकि सोमवार और मंगलवार को तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को यह तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा।

बारिश की स्थिति को देखते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने एसडीईआरएफ यानी स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स की टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कहीं जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाए, जिससे जनहानि या किसी प्रकार की क्षति से बचा जा सके।

फिलहाल बारिश की गति धीमी है और जिले में जलभराव जैसी कोई स्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Advertisements
Advertisement