रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. इस बार मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. इस बार जहां भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन को कैसे चलना है, इसका प्रशिक्षण लेकर लौटी है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में किसानों की समस्या गिरती कानून व्यवस्था रोजगार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर रहने का प्लान बना रही है.
मॉनसून सत्र में कितनी बैठकें होगी ?: यह मॉनसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगी. इस विधानसभा सत्र में कुल पांच बैठकें होगी. सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी का दावा किया है. इस बाबत विपक्ष की ओर से बैठक बुलाई गई है.
13 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक: इस मॉनसून सत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यक्रम का ऐलान किया है. इसके तहत 13 जुलाई को राजीव भवन प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इससे पहले बीजेपी के मैनपाट में हुए प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला था. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता को उसके खराब हालत में छोड़कर पिकनिक मनाने चली गई है.
कांग्रेस दिख रही हमलावर: प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में गिरती कानून व्यवस्था, किसानों के लिए समय पर खाद का उपलब्ध न होना जैसे मुद्दों को उठाया है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस इन सब मुद्दों को विधानसभा के अगले सत्र में उठाएगी. कांग्रेस ने इस बाबत 13 जुलाई को बैठक बुलाई है.