Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछार, आज कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर : उत्तर छत्तीसगढ़ में 30 जून तक एक-दो स्थानों पर भारी बरिश जारी रहने की संभावना है. 1 जुलाई से वर्षा की गतिविधि में कमी आ सकती है. शनिवार प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक दो स्थानों भारी वर्षा दर्ज की गयी. वहीं आज प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

सिनोप्टिक सिस्टम का दिख रहा असर

 मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, “मौसम एक सिनोष्टिक सिस्टम एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल तटों से सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. एक चक्रवाती परिसंचरण बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. वहीं पूर्व पश्चिम द्रोणिका, उत्तर पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी यूपी और झारखंड के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण निम्र दबाव क्षेत्र मौजूद है.”

रायपुर में हल्की बारिश होने की संभावना

प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियल बलरामपुर में दर्ज की गई. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियल AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया. रायपुर शहर के लिए 30 जून को आसमान बादलों से घिरे रहने की संभावना है. साथ ही गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है.

Advertisements